Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. बर्फबारी देखने का है मन लेकिन शिमला-मनाली की भीड़ से लग रहा डर तो पहुंच जाएं इस हिल स्टेशन, Snowfall से ढक गए हैं यहां के घर

बर्फबारी देखने का है मन लेकिन शिमला-मनाली की भीड़ से लग रहा डर तो पहुंच जाएं इस हिल स्टेशन, Snowfall से ढक गए हैं यहां के घर

अगर आपको भी स्नोफॉल देखना है लेकिन आप भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट प्लेस शिमला मनाली नहीं जाना चाहते तो हम आपके लिए उत्‍तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन लेकर आए हैं।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Dec 17, 2024 11:39 pm IST, Updated : Dec 17, 2024 11:39 pm IST
चकराता कैसे पहुंचें- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL चकराता कैसे पहुंचें

दिसंबर के इस महीने में लोग घूमने के लिए खूब निकलते हैं। खासकर इस मौसम में लोगों को बर्फबारी देखने का खूब मन करता है। इस साल शिमला में बर्फबारी भी हो गई है इस वजह से वहां जाने के लिए सैलानियों की भीड़ लगी हुई है। अगर आपको भी स्नोफॉल देखना है लेकिन आप भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट प्लेस शिमला मनाली नहीं जाना चाहते तो हम आपके लिए उत्‍तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन लेकर आए हैं। जी हम बात कर रहे हैं चकराता की। भीड़ भाड़ और शोर शराबे से दूर यह जगह शांति पाने वालों के लिए जन्‍नत है। अगर आपको स्नोफॉल देखना है तो आप यहां जा सकते हैं। इन दिनों यहां लगातार बर्फबब्बारी हो रही है। तो चलिए हम आपको बताते हैं आप इस खूबसूरत हिल स्टेशन कैसे पहुंचे?

कैसे पहुंचें चकराता?

दिल्ली से चकराता आप ट्रेन, बस या फिर अपने व्‍हीकल से भी पहुंच सकते हैं। दिल्‍ली-नोएडा के कई जगहों  से देहरादून के लिए बसें मिल जाती हैं। देहरादून के बस स्टैंड से टैक्‍सी या कैब लेकर आप चकराता के लिए रवाना हो सकते हैं। अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं, तो देहरादून स्‍टेशन पर उतरते ही आपको चकराता के लिए टैक्‍सी या कैब मिल जाती हैं।

चकराता में ठहरने की जगहें

पीक सीजन में होटल या रिजॉर्ट में स्‍टे करना काफी महंगा होता है। अगर आपका बजट कम है तो शहर में नहीं, बल्कि शहर से कुछ दूरी पर होटल या रिजॉर्ट बुक करें। यहां आपको होटल या होम स्टे काफी सस्‍ते में मिल जाएंगे। जिनका किराया 600 से 1000 रुपए के बीच होता है। अगर आपको बजट की दिक्कत नहीं है तो आप शहर में ही होटल ले सकते हैं।

चकराता में कहां घूमें?

चकराता में आप आसपास की कई जगहों पर घूम सकते हैं। आप टाइगर फॉल्‍स, कनासर और देवबन बर्ड वॉचिंग जैसी जगहों पर जाएं। फोटोग्राफी और सेल्‍फी लेने के लिए यह जगहें बहुत शानदार हैं। इनके अलाव आप बुधेर गुफा, चिरमिरी लेक और यमुना एडवेंचर पार्क जैसी खूबसूरत जगहों का आनंद ले सकते हैं। 

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement