Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. “मुंबईकर जागो, एक ही परिवार के बहकावे में मत आओ", बीएमसी चुनाव से पहले पोस्टर–बैनर War तेज

“मुंबईकर जागो, एक ही परिवार के बहकावे में मत आओ", बीएमसी चुनाव से पहले पोस्टर–बैनर War तेज

मुंबई के वर्ली समेत कुछ इलाकों में लगाए गए पोस्टरों ने राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है। कहीं पोस्टर में परिवार के बहकावे में नहीं आने की अपील की गई है तो कहीं मराठी अस्मिता की भावनात्मक लड़ाई का संदेश दिया गया है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Niraj Kumar Published : Dec 16, 2025 03:51 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 03:57 pm IST
Mumbai poster war- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT मुंबई में पोस्टर वार

मुंबई:  समेत पूरे महाराष्ट्र में महा नगरपालिकाओं के चुनाव घोषित होते ही सियासी माहौल गरमा गया है। सबसे ज्यादा चुनावी हलचल मुंबई में देखने को मिल रही है, जहां घोषणा के तुरंत बाद ही राजनीति सड़कों पर उतर आई है। शहर में पोस्टर और बैनर वॉर छिड़ गया है। मुंबई के वर्ली समेत कुछ इलाकों में लगाए गए पोस्टरों ने राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है। कहीं पोस्टर में परिवार के बहकावे नहीं आने की अपील की गई है तो कहीं मराठी अस्मिता की भावनात्मक लड़ाई का संदेश दिया गया है।

इन पोस्टरों में बिना किसी पार्टी का नाम लिए अपरोक्ष रूप से उद्धव ठाकरे गुट पर हमला बोला गया है। पोस्टर में लिखा है:

“जो हिंदुत्व का नहीं हुआ, वह मराठी मानुस का क्या होगा?”

“मुंबईकर जागो, एक ही परिवार के बहकावे में मत आओ।”

Mumbai Poster War

Image Source : REPORTER INPUT
मुंबई में पोस्टर वार

शहर के कई इलाकों में ये पोस्टर नजर आ रहे हैं। इन नारों के जरिए उद्धव ठाकरे गुट को निशाने पर लिया गया है। हालांकि, पोस्टर और बैनर किसने लगाए हैं, इसका कहीं कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है। बावजूद इसके, राजनीतिक गलियारों में आशंका जताई जा रही है कि यह बैनर शिंदे गुट की शिवसेना से जुड़े हो सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर शिंदे की शिवसेना पर निशाना साधते हुए भी पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में मराठी माणुस होश में आओ और अस्तित्व की अंतिम लड़ाई जैसे नारे लिखे हैं। एक पोस्टर में लिखा है

मराठी माणुस होश में आओ, जाग जाओ।
तुम्हारी मुंबई तुमसे तोड़ने की कोशिश की जा रही है।
इस बार मराठी के लिए एकजुट होना ही होगा।
पैर के नीचे की ज़मीन एक बार खिसक गई,
तो वह दोबारा नहीं मिलती।
मराठी माणुस, मुंबई को बचाओ।
ये तुम्हारे अस्तित्व की अंतिम लड़ाई है।

Mumbai poster war

Image Source : REPORTER WAR
मुंबई में जगह-जगह लगे पोस्टर

आशंका जताई जा रही है कि उद्धव ठाकरे गुट से जुड़े किसी कार्यकर्ता की ओर से यह पोस्टर लगाए गए हों। जैसे-जैसे अलग-अलग इलाकों से इसकी जानकारी सामने आ रही है, आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारी पोस्टरों को हटाने में जुट गए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पोस्टरों के पीछे कौन है और क्या यह चुनावी नियमों का उल्लंघन है।बीएमसी चुनाव से पहले इस तरह की बैनरबाज़ी को मुंबई की राजनीति में बढ़ते टकराव के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी बयानबाज़ी और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement