गोवा लीग मामला : एआईएफएफ और जीएफए नहीं हैं एक साथ
अन्य खेल | 05 Aug 2020, 4:21 PMलंदन स्थित एक कंपनी स्पोर्टरडार, जो सट्टेबाजी पर नजर रखती है और फीफा उसका क्लाइंट- ने गोवा प्रो लीग में 16 अक्टूबर 2019 से 19 नवंबर 2019 के बीच खेले गए छह मैचों पर अपना शक जताया।