टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI का आदेश, बीमा कंपनियां ग्राहकों को 1600 सीरीज नंबर्स से ही करेंगी कॉल-डेडलाइन भी तय
न्यूज़ | 18 Dec 2025, 8:19 AMTRAI ने कहा कि यह निर्देश उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ाने, फर्जी कॉल पर रोक लगाने और वॉयस कॉल के जरिए की जाने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए से जारी किया गया है।