डीपफेक पर बड़ा एक्शन, YouTube ने बैन किया ये भारतीय चैनल, एआई से वीडियो बनाने वालों की खैर नहीं
न्यूज़ | 20 Dec 2025, 11:34 AMYoutube ने एआई से मिसलीडिंग वीडियो बनाने की वजह से भारतीय चैनल को बैन कर दिया है। कंपनी के प्रवक्ता ने डीपफेक पर बड़ा एक्शन लेते हुए इसे कॉन्टेंट पॉलिसी का उल्लंघन बताया है।