Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. अमित शाह ने Gmail छोड़कर अपनाया Zoho Mail, आप भी आसानी से कर सकते हैं स्विच; जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

अमित शाह ने Gmail छोड़कर अपनाया Zoho Mail, आप भी आसानी से कर सकते हैं स्विच; जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने अपना ईमेल प्लेटफॉर्म Gmail से बदलकर अब Zoho Mail अपना लिया है। इस बारे में जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर दी, जहां उन्होंने अपना नया ईमेल आईडी भी शेयर की। किया।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Oct 08, 2025 04:08 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 04:31 pm IST
Amit Shah, Zoho mail- India TV Hindi
Image Source : POSTED ON BJP OFFICIAL WEBSITE गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार अब अपना ईमेल प्लेटफॉर्म Gmail से बदलकर Zoho Mail पर स्विच कर लिया।

भारत में मेड इन इंडिया टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 को आधिकारिक रूप से यह ऐलान किया कि उन्होंने अब अपना ईमेल प्लेटफॉर्म Gmail से बदलकर Zoho Mail पर स्विच कर लिया है। यह जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की, जहां उन्होंने अपना नया ईमेल आईडी भी शेयर किया। शाह ने कहा कि अब सभी भविष्य के सरकारी और आधिकारिक ईमेल इसी नए आईडी पर भेजे जाएं।

यह कदम न केवल डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत संदेश देता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारत में विकसित टेक्नोलॉजी अब इंटरनेशनल लेवल पर कॉम्पिटिशन करने में सक्षम है। भारत की टेक कंपनी Zoho Corporation ने ही Zoho Mail बनाया है, जिसे Gmail और Microsoft Outlook जैसे विदेशी प्लेटफॉर्म्स का स्वदेशी ऑप्शन माना जा रहा है।

Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने भी अमित शाह के इस कदम पर खुशी जाहिर की है और कहा कि यह भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता के मिशन के लिए गर्व का पल है। Zoho का ही चैटिंग ऐप Arattai भी हाल के दिनों में काफी चर्चा में रहा है, खासकर तब से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेड इन इंडिया ऐप्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बात कही थी।

Gmail से Zoho Mail पर कैसे स्विच करें?

  • Zoho Mail की साइट पर जाएं और फ्री या पेड प्लान चुनकर साइन-अप करें। अपना मोबाइल नंबर और रिकवरी ईमेल सेट करें।
  • Gmail → Settings → Forwarding and POP/IMAP में जाकर Enable IMAP ऑन करें। इससे Zoho आपके Gmail डेटा को एक्सेस करके माइग्रेशन कर सकेगा।
  • Zoho Mail में Settings → Import/Export या Migration Wizard पर जाएं। यहां से आप ईमेल, फोल्डर्स और कॉन्टैक्ट्स को Gmail से इम्पोर्ट कर सकते हैं। बड़े मेलबॉक्स के लिए यह प्रोसेस कुछ समय ले सकता है, इसीलिए धैर्य रखें।
  • Gmail की Settings में जाकर अपने नए Zoho एड्रेस पर फॉरवर्डिंग ऑन करें ताकि आने वाले नए ईमेल Zoho पर भी पहुंचें। वैरिफाई करना न भूलें।
  • अपने बैंक, सेवाओं, सोशल-मीडिया और सब्सक्रिप्शंस में नया Zoho ईमेल अपडेट करें। साथ ही अपने कॉन्टैक्ट्स को एक नोट भेजकर नया आईडी शेयर कर दें।
  • Google Takeout से बैकअप लें। Zoho में 2-FA (two-factor authentication) चालू करें और सिग्नेचर/ऑटो-रिस्पॉन्डर सेट कर लें।

नोट- पुराने Gmail के लिए ऑटो-रिप्लाई चालू रखें और कुछ हफ्ते दोनों मेलबॉक्स साथ चलाएं ताकि कोई मेल मिस न हो।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement