वैष्णो देवी के दर्शन की चाह में स्कूल से भागीं 7वीं की तीन छात्राएं, कानपुर से लखनऊ पहुंचते ही छूटी जम्मू की ट्रेन
31 Oct 2025, 11:24 AMरोजाना की तरह यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल के लिए निकलीं 3 छात्राएं स्कूल नहीं पहुंचीं तो परिजनो में हड़कंप मच गया। लापता होने के बाद सभी छात्राओं की मां थाने के बाहर रो-रोकर विलाप करने लगी। अनहोनी की आशंका जताते हुए उन्होंने पुलिस के सामने हाथ पैर जोड़े।