Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जमींदार जयराज हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा: मैनेजर अंकित ही निकला कातिल, 500 करोड़ की प्रापर्टी का सौदा नहीं करने पर रेता गला

जमींदार जयराज हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा: मैनेजर अंकित ही निकला कातिल, 500 करोड़ की प्रापर्टी का सौदा नहीं करने पर रेता गला

शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति और एडवोकेट 68 वर्षीय जयराज मान सिंह उनके ही भरोसेमंद व्यक्ति ने की, जो कि यूपी पुलिस की तैयारी कर रहा था। मैनेजर अंकित मिश्रा 109 बीघा जमीन बिक्री को लेकर लालच में था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 23, 2026 10:05 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 10:05 pm IST
fatehpur advocate murder case- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT जयराज मानसिंह हत्याकांड में मैनेजर अंकित मिश्रा गिरफ्तार।

यूपी के फतेहपुर जिले के महर्षि स्कूल के पास जयराज मानसिंह हत्याकांड का आज पुलिस ने खुलासा कर अंकित मिश्रा को सलाखों के पीछे भेज दिया। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि तीन टीमों को गठित कर हत्याकांड का खुलासा किया गया। आरोपी अंकित मिश्रा के पास से आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया। हत्या की वजह जमीन के सौदे से जुड़ा आर्थिक लालच था।

500 करोड़ की प्रापर्टी का सौदा नहीं करने पर रेता गला

आरोपी अंकित मिश्रा यूपी पुलिस की तैयारी कर रहा था। वह 8 साल पहले मृतक जयराज मानसिंह के मॉर्निंग-इवनिंग वॉक के दौरान उनके संपर्क में आया। वह उनका बेहद करीबी व भरोसेमंद बन चुका था। 109 बीघा जमीन बिक्री को लेकर वह लालच में लगा था। लेकिन पैसा नंबर एक से लेना था जिसकी वजह से सौदा नहीं हो पा रहा था। अंकित मिश्रा ने 68 वर्षीय जयराज मानसिंह को साइड हटाकर स्वयं मालिक बनने की फिराक में योजना बनाई। उसे 500 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन का सौदा कराकर मोटी रकम हड़पने का लालच था।

21 जनवरी की शाम करीब 4:30 बजे वह, जयराज सिंह को रोज की तरह घर से ले गया। जमीन नापने के बहाने उसने मौका पाकर पीछे से जयराज मानसिंह को गला काटकर जमीन पर गिरा दिया। अंकित ने जयराज के जिंदा होने की शक में कई बार उनके गले पर चाकुओं से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। 

fatehpur advocate murder

Image Source : REPORTER INPUT
पुलिस की गिरफ्त में अंकित मिश्रा।

शक से बचने के लिए पत्नी को किया फोन

इसके बाद उसने मृतक की पत्नी को फोन कर कहा कि उसके अकेले से जमीन का नाप नहीं लिया जा रहा है इसलिए गंगादीन नौकर को भेजो। साथ ही कहा कि वह अभी घर लौट रहा है। यह सब उसने खुद को घटनास्थल से दूर दिखाने के लिए किया था। शक होने पर पत्नी और बेटी ने जाकर देखा तो जयराम मानसिंह का गला रेता हुआ शव सरसों के खेत में पड़ा था।

सैकड़ों बीघा जमीनों के मालिक थे जयराज 

जिले के जमींदार मानसिंह परिवार के ज्यादातर सदस्य अमेरिका सहित विभिन्न देशों में रहते हैं और बड़े व्यवसायी हैं। जमीदार जयराज मानसिंह अपने पिता आनंद मानसिंह की मौत के बाद यहीं रहते थे। वह जनपद के सैकड़ों बीघा जमीनों के मालिक थे। यहां तक कि SP आवास, जिला कारागार और DM आवास सहित विभिन्न विभाग के ऑफिस भी इन्हीं के हैं जो सरकार को किराए पर दे रखे हैं। इस हत्याकांड से जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

(रिपोर्ट- उमेश चन्द्रा)

यह भी पढ़ें-

बर्थडे पार्टी में गोली मारने वाली ब्लैकमेलर अंशिका सिंह कौन है? पुलिसवालों को भी नहीं बख्शा, खुल गया कच्चा चिट्ठा

बच्चा न होने पर पत्नी को गला घोंटकर मार डाला, कहा कि दिल का दौरा पड़ा, कैसे पकड़ा गया आरोपी पति?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement