दिल्ली के दंगाइयों पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. दिल्ली के 5 दंगाईयों पर गृह मंत्रालय ने NSA लगाया दिया है. दंगाई अंसार, सलीम चिकना, यूनुस उर्फ सोनू...दिलशाद और आहिद पर NSA लगाया गया है. आज दोपहर को ही दंगे पर Delhi Police ने Home Ministry को Report सौंपी थी. दिल्ली पुलिस ने इस रिपोर्ट में दंगे का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया था. पुलिस ने अब तक हुई कार्रवाई को लेकर जानकारी दी थी. जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने 5 दंगाइयों के खिलाफ NSA लगा दिया.#NSA #AmitShah #JahangirpuriHinsa
संपादक की पसंद