Friday, April 19, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल: BJP नेता के घर बम से हमला, बाल-बाल बची जान

पश्चिम बंगाल में सियासत के रक्तचरित्र का एक और चेहरा सामने आया है। हुगली में बीजेपी नेता अजय कुमार चक्रवर्ती के घर में बम फेंके गए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 05, 2021 12:31 IST
पश्चिम बंगाल: BJP नेता के...- India TV Hindi
पश्चिम बंगाल: BJP नेता के घर बम से हमला, बाल-बाल बची जान

पश्चिम बंगाल में सियासत के रक्तचरित्र का एक और चेहरा सामने आया है। हुगली में बीजेपी नेता अजय कुमार चक्रवर्ती के घर में बम फेंके गए हैं। बमबाज़ी में बीजेपी नेता बाल-बाल बच गए लेकिन उनके घर की छत को काफी नुकसान पहुंचा है। बीजेपी का टीएमसी पर बमबाज़ी का आरोप लगाया है। हालांकि टीएमसी ने इन आरोपों से इनकार किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हुगली जिले के तारकेश्वर में बीजेपी नेता अजय कुमार चक्रवर्ती के घर में बम फेंके गए। बम लगने से घर में ऐडवेस्टेज की छत अलमारी और टीवी को नुकसान पहुंचा है। बीजेपी का आरोप है कि यह काम टीएमसी के लोगों ने किया है। जबकि टीएमसी का कहना है कि यह गलत आरोप है उन्होंने ऐसा काम नहीं किया।

एक हफ्ते में तीसरा हमला

पश्चिम बंगाल में एक हफ्ते में भाजपा नेताओं पर ये तीसरा हमला हमला है। भाजपा की पश्चिम बंगाल राज्य समिति के एक सदस्य समेत पार्टी के दो नेताओं पर अलग-अलग स्थानों पर तृणमूल कांग्रेस के संदिग्ध लोगों ने कथित रूप से हमला किया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पश्चिम वर्द्धमान जिले के आसनसोल में कृष्णेंदु मुखर्जी के घर के समीप ही उनकी कार पर बंदूकधारियों ने गोलियां चलाईं, लेकिन हमलावर वाहन का दरवाजा खोलने में नाकाम रहे, जिसके कारण उनकी जान बच गई। माल्दा जिले के रतुआ में भाजपा के स्थानीय नेता साबेक अली पर गोली चलाई गयी और वह घायल हो गये। हमले के वक्त अली की कार एक ट्रक के पीछे रूकी थी। दोनों ही नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस को रविवार रात को हुए इन हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया। उधर, राज्य के सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि इन मामलों की जांच की जा रही है। 

वाहन पर अंधाधुंध गोलियां

मुखर्जी ने कहा, ‘‘जब मैं रविवार रात को कोलकाता से आसनसोल के हीरापुर स्थित अपने घर लौट रहा था, तभी तीन अज्ञात लोगों ने मेरे घर के निकट मेरी कार रोकी और दरवाजे खोलने की कोशिश की। दरवाजा खोलने में नाकाम रहने पर उन्होंने वाहन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। मुझे आशंका है कि ये लोग तृणमूल कांग्रेस के ‘गुंडे’ थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चालक मदद के लिए चिल्लाया और मैंने स्थानीय लोगों का ध्यान खींचने के लिए बार-बार हॉर्न बजाया, जिसके बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए।’’ मुखर्जी ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे तृणमूल का हाथ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को घटना की जानकारी दे दी है। तृणमूल कांग्रेस के आसनसोल दक्षिण के विधायक तापस बनर्जी ने आरोपों को खारिज किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुखर्जी जबरन वसूली, तस्करी और हत्या के मामलों में आरोपी हैं और इस घटना का कारण उनकी कोई पुरानी दुश्मनी हो सकती है। हीरापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मुखर्जी से एक शिकायत मिली है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है। 

साबेक अली पर बंदूकधारियों ने गोली चलायी

एक अन्य घटना में बरेल इलाके में साबेक अली पर बंदूकधारियों ने गोली चलायी जो उनके हाथ में लगी। वह पार्टी का कोई काम करने के बाद घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि अली को माल्दा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतला में भर्ती कराया गया है। यह हमला तब हुआ जब अली के चालक ने बीच सड़क पर खडे़ ट्रक के पीछे कार रोकी और उसी बीच ट्रक की एक तरफ से तीन लेाग निकले और गोलियां चलाने लगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार चालक ने कार को वहां से निकाला और अली को अस्पताल ले गया। पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत में स्थानीय तृणमूल पंचायत प्रधान के पति और और बेटी पर हमले में हाथ होने का आरोप लगाया गया है। प्रदेश भाजपा महासचिव सायंतन बसु ने अस्पताल में अली से मिलने के बाद इसे सुनियोजित हमला बताया। माल्दा के तृणमूल जिलाध्यक्ष ने इसे भाजपा की अंतर्कलह का परिणाम बताया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement