गाजा में मौत पर भारी पड़ रही भूख, खाद्यान्न स्थलों पर चीते की तरह झपट रहे लोग; भीड़ हटाने को IDF ने चलाई गोलियां
अन्य देश | 30 May 2025, 7:15 PMइजरायली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल इफेई डेफ्रिन ने कहा कि सेना ‘‘नागरिकों की मानवीय आवश्यकताओं को पूरा करना जारी रखेगी, साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी कि राहत सामग्री हमास के हाथों में न पहुंचे।’’ मीडिया को केंद्रों तक पहुंचने की अनुमति नहीं होने के कारण, परिस्थितियां अब भी अस्पष्ट हैं।