Saturday, May 04, 2024
Advertisement

इटली में 651 और लोगों की मौत, आंकड़ा 5500 के करीब पहुंचा

इटली में रविवार को 651 और संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले में इटली दुनिया में करीब 5500 मौतों के साथ सबसे ऊपर पहुंच गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 23, 2020 8:05 IST
इटली में 651 और लोगों की मौत, आंकड़ा करीब 5500 पहुंचा- India TV Hindi
इटली में 651 और लोगों की मौत, आंकड़ा करीब 5500 पहुंचा

रोम: इटली में रविवार को 651 और संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले में इटली दुनिया में करीब 5500 मौतों के साथ सबसे ऊपर पहुंच गया है। कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को हुई 793 मौतों के मुकाबले रविवार को कम लोगों की जान गई। वहीं, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10.4 प्रतिशत की उछाल के साथ 59,138 तक पहुंच गया। इटली में इस वायरस से अब तक कुल 5,476 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Stories

हालांकि, इन हालात के बीच राहत की भी खबर है। ताजा आंकड़ा हर दिन के हिसाब से होती बढ़ोतरी में अब तक का सबसे कम रहा है। शनिवार के मुकाबले मरने वालों की संख्या में सिर्फ 10.4% बढ़ोतरी देखी गई जो पिछले महीने वायरस की शुरुआत के बाद से सबसे कम है।

बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा मौतों के मामले में इटली सबसे आगे है। इससे पहले इटली में शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 793 लोगों की मौतें दर्ज की गई थीं। इटली में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 60 हजार के करीब पहुंच चुका है।

दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। 22 मार्च दोपहर तक पूरी दुनिया में कोरोना के मामले बढ़कर 308000 से ज्यादा हो गए हैं जबकि 13,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने लिए रविवार को करीब एक अरब लोग घरों में बंद रहे। सबसे बुरी तरह से प्रभावित इटली में कारखाने बंद कर दिए गए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement