पुलिस लिखी कार से आया शख्स, दुकानदार पर खुलेआम किया 4 राउंड फायर, भोपाल में दहशत फैलाने वाली घटना
मध्य-प्रदेश | Oct 24, 2025, 10:48 PM IST
भोपाल के पॉश मार्केट रोशनपुरा में एमपी ऑनलाइन संचालक पर फायरिंग की घटना सामने आई है। आरोपी पुलिस लिखी कार से आया था और खुलेआम चार राउंड फायर किया। इसमें से एक गोली दुकानदार को छूकर निकली। ये वारदात अरेरा हिल्स थाने से महज 400 मीटर दूरी पर हुई है।