प्रभास स्टारर हॉरर-कॉमेडी 'द राजा साब' से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। ओपनिंग डे पर जैसे ही ये फिल्म रिलीज हुई, दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला। लेकिन, दूसरे ही दिन से इस फिल्म की रफ्तार थम गई। फिल्म ने पहले ही दिन दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, लेकिन दूसरे ही दिन इसकी कमाई में सीधे 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आ गई और अब फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं और ये 200 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है। दूसरी तरफ चिरंजीवी की फिल्म 'मना शंकरा वरा प्रसाद गारु' ने 6 ही दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
प्रभास की फिल्म का कलेक्शन
'द राजा साब' की कमाई की बात करें तो 9 दिनों में फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है और दुनियाभर में 190 करोड़ का आंकड़ा ही छू पाई है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 53.75 करोड़ की ओपनिंग की और दूसरे दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन 19.1 करोड़, चौथे दिन 6.6, पांचवे दिन 4.8, छठवें दिन 5.35 रोड़, सातवें दिन 5.5 और नौवें दिन 2.86 करोड़ का कलेक्शन किया। यानी दिन पर दिन फिल्म की कमाई गिरती ही जा रही है और वीकेंड का भी इसे कोई फायदा नहीं मिल रहा है।
'मना शंकरा वरा प्रसाद गारु' का कलेक्शन
चिरंजीवी की फिल्म ने 9.35 करोड़ के प्री-रिलीज के साथ 32.25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 18.75 करोड़, तीसरे दिन 19.5 करोड़, चौथे दिन 22 करोड़, पांचवे दिन 19.5 करोड़ और छठे दिन 18.5 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ भारत में चिरंजीवी की 'मना शंकरा वरा प्रसाद गारु' ने 139.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और दुनियाभर में कमाई 200 करोड़ के पार पहुंच गई है।
मना शंकरा वरा प्रसाद गारु के बारे में
चिरंजीवी की फिल्म मना शंकर वरा प्रसाद गारु की बात करें तो 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपना बजट वसूल कर चुकी है। फिल्म में चिरंजीवी लीड रोल में हैं और उनके साथ नयनतारा लीड रोल में हैं। अनिल रविपुड़ी के निर्देशन में बनी फिल्म 12 जुलाई सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के 6 ही दिनों में इसने प्रभास की द राजा साब को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है, जिसमें प्रभास के साथ संजय दत्त, जरीना वहाब, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और निधि अग्रवाल जैसे कलाकार अहम रोल में हैं।
ये भी पढ़ेंः वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बन चुकी हैं 87 साल की ये विंटेज क्वीन, निभा चुकी हैं अभिषेक बच्चन की दादी का रोल