'वीर सावरकर को वह पहचान कभी नहीं मिली जो...', शाह ने अंडमान में किया प्रतिमा का अनावरण
राजनीति | 12 Dec 2025, 7:25 PMअमित शाह ने अंडमान में वीर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि समाज सुधार और छुआछूत खत्म करने के प्रयासों के लिए सावरकर को वह पहचान नहीं मिली जो मिलनी चाहिए थी। उन्होंने सेलुलर जेल में सावरकर के कष्ट, बलिदान और देशभक्ति को याद किया।