'कोविड काल में भी पराली जली, लेकिन साफ नीला आसमान क्यों दिखा?' दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण पर बोले CJI
राष्ट्रीय | 01 Dec 2025, 4:22 PMसोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषन पर स्वतः संज्ञान (Suo Motu) के मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कई कड़े सवाल पूछे और कहा कि हम हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठ सकते।