Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. फरीदाबाद: Amazon कंपनी का सामान ले जा रहे ट्रक को लूटा, 7 गिरफ्तार

फरीदाबाद: Amazon कंपनी का सामान ले जा रहे ट्रक को लूटा, 7 गिरफ्तार

Reported by: Bhasha
Published : Jun 13, 2018 09:00 pm IST, Updated : Jun 13, 2018 09:00 pm IST
amazon- India TV Hindi
amazon

फरीदाबाद: ऑनलाइन मार्केटिंग कम्पनी अमेजन का सामान लेकर जा रहे एक ट्रक को लूटने के आरोप में जिला पुलिस ने आज सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले की अपराध शाखा सेक्टर-30 पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजय निवासी फरीदाबाद, बीरू निवासी मथुरा, निरंजन निवासी मथुरा, राहुल निवासी बुलंदशहर, अनिल निवासी अलीगढ़, संदीप निवासी दिल्ली एवं हरिओम निवासी फरीदाबाद के रुप में हुई है।

अमेजन कंपनी का स्थानीय गोदाम फरीदाबाद में बाटा चौक के पास है। जब गोदाम से अमेजऩ का ट्रक करीब 22 पैकेट, जिनमें मोबाइल फोन लैपटॉप घरेलू सामान आदि थे, को लेकर गुडग़ांव के लिए निकला तो आरोपियों ने हनुमान मंदिर सारन के पास ट्रक को हथियारों के बल पर अपने कब्जे में कर लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने ट्रक चालक को वल्लभगढ़ बाईपास रोड पर पटक दिया और उसके बाद ट्रक को सुनसान क्षेत्र में ले जाकर सारा सामान लूट लिया। बाद में उन्होंने ट्रक को सेक्टर 31 थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में छोड़ दिया था। जिसपर थाना सारन में प्रकरण दर्ज किया गया था।

अपराध शाखा के प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफतार किया गया है। सभी आरोपी इससे पहले भी लूट की विभिन्न वारदात में जेल में जा चुके है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement