Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

'BJP नेता को कॉल गर्ल ने सैंडल से पीटा', इस पोस्ट पर कांग्रेस का ट्विटर हैंडल करने वाले पर FIR दर्ज

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक हिंदी अखबार की खबर साझा की थी, जिसमें दावा किया गया था कि ‘अय्याशी के बाद पैसे नहीं देने पर कॉल गर्ल ने भाजपा नेता को सैंडल से पीटा’।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: March 12, 2023 8:10 IST
mp police van- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मध्य प्रदेश पुलिस की वैन

भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस ने बीजेपी के एक नेता को 'कॉल गर्ल' द्वारा पीटे जाने की खबर शेयर करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट संभालने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रदेश कांग्रेस ने एक हिंदी अखबार की खबर साझा की थी, जिसमें दावा किया गया था कि ‘अय्याशी के बाद पैसे नहीं देने पर कॉल गर्ल ने भाजपा नेता को सैंडल से पीटा’। यह मामला बीजेपी नेता की शिकायत पर दर्ज किया गया है। FIR दर्ज होने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि 'वह सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ती रहेगी।'

भोपाल पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने भाजपा नेता राजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर शुक्रवार रात भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।’’ अधिकारी ने बताया कि बीजेपी की भोपाल जिला इकाई के मीडिया प्रभारी गुप्ता ने शिकायत में कहा कि तथ्यों की पुष्टि किए बिना ट्वीट किया गया।

MP कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने क्या कहा?

वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘एक प्रतिष्ठित अखबार की खबर पोस्ट करने पर भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘समाज के सभी वर्गों के बीच विश्वास खो चुकी भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब अभिव्यक्ति के हर माध्यम को कुचल देना चाहती है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लड़ती रहेगी।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement