Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. थाने के सामने महिला ने उड़ाए 500-500 के नोट, बोली- बेटा पीटता है, कार्रवाई की मांग पर पैसा मांगती है पुलिस; VIDEO

थाने के सामने महिला ने उड़ाए 500-500 के नोट, बोली- बेटा पीटता है, कार्रवाई की मांग पर पैसा मांगती है पुलिस; VIDEO

स्कूटी से थाने पहुंची महिला साथ में डंडा लेकर भी आई थी। उसने अपनी स्कूटी बीच सड़क पर पटक दी और चिल्लाना शुरू कर दिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 16, 2023 01:23 pm IST, Updated : Jun 16, 2023 01:25 pm IST
neemuch video- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV महिला 500-500 के नोट उड़ाकर पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने लगी

नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच में एक महिला ने पुलिस थाने के सामने रोड़ पर जमकर बवाल काटा। सड़क पर 500 के नोट उड़ाते हुए महिला ने पुलिस और राज्य सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई। काफी देर तक चले हंगामे के चलते वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई। ये देख पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पुलिस पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

यह मामला नीमच के कैंट थाना क्षेत्र का है जहां पर एक महिला थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि बेटा उसके साथ मारपीट करता है। महिला ने बताया कि मैंने शिकायत दर्ज करवाई है, उसके बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला ने कहा कि मैं कार्रवाई की मांग करती हूं तो पुलिस वाले पैसा मांगते हैं इसलिए 500 के नोट लाई थी और थाने के सामने नोट बिखेर दिए हैं।  

देखें वीडियो-

हवा में उड़ा दिए 25 हजार के 500-500 के नोट
शांति बाई नामक महिला गुरुवार (15 जून) की रात गुस्से में कैंट थाने पहुंची थी। स्कूटी से पहुंची महिला साथ में डंडा लेकर आई थी। उसने अपनी स्कूटी बीच सड़क पर पटक दी और चिल्लाना शुरू कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि बेटे के मारपीट की शिकायत पर कार्रवाई के बदले पुलिस उससे रिश्वत मांग रही है। महिला ने करीब 25 हजार के 500-500 के नोट हवा में उड़ा दिए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम हो गया। हालांकि महिला की मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि उसे मानसिक बीमारी है।

यह भी पढ़ें-

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement