Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, जून में मिल रहा 3 महीने का राशन

महाराष्ट्र में राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, जून में मिल रहा 3 महीने का राशन

महाराष्ट्र में तीन महीने का राशन जून में ही दिया जा रहा है। इसको लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। सरकारी राशन की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Mangal Yadav Published : Jun 12, 2025 07:34 am IST, Updated : Jun 12, 2025 07:37 am IST
राशन देता हुआ दुकानदार- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV राशन देता हुआ दुकानदार

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार ने बरसात और उसे उत्पन्न होने वाली संभावित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राशन कार्ड धारकों को अगस्त महीने तक का 3 महीने का अनाज जून महीने में ही देने का निर्णय लिया है। इसका अमल शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र में पहली बार देवेंद्र फडणवीस सरकार ने इस प्रकार का निर्णय लिया है कि लोगों को बरसात के मौसम में राशन का अनाज लेने में दिक्कत न पहुंचे। 

राशन की दुकानों पर लग रही भीड़

मानसून सीजन में बारिश से कई गांव में बाढ़ आ जाने की वजह से काफी परेशानी हो जाती है। राशन वहां तक पहुंच नहीं पता। इसलिए सरकार ने यह योजना शुरू की है और सभी को जून में ही 3 महीने का राशन ले लेने का नोटिफिकेशन जारी किया है। राज्य सरकार का आदेश है कि तीन महीने का अनाज जून में लोगों तक पहुंचा दिया जाए। राशन की दुकानों में काफी भीड़ लंबी-लंबी लाइन दिख रही है। महाराष्ट्र में पहली बार इस तरीके का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।

30 जून तक सभी कार्ड धारको को राशन देने का निर्देश

राशन दुकानदारों का कहना है कि सुबह से ही राशन की दुकानों पर भीड़ लगने लग रही है। राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियो को समय पर अनाज उपलब्ध कराने के लिए अगस्त तक के अनाज की अग्रिम आपूर्ति  एवं उसका वितरण 30 जून तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। लोगों के अंदर काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोग 3 महीने का राशन लेकर जा रहे हैं।

तीन महीने का राशन एक साथ पाने से लोग खुश

दुकानदारों ने कहा कि लोगों ने सरकार की योजना को काफी सराहा है। लोगों ने बताया कि दूरदराज से वो लोग आते हैं। बारिश के समय में काफी संकट पैदा हो जाता है। हर जगह पानी रहता है, लेकिन सरकार ने जो योजना शुरू की है कि 3 महीने का राशन एक साथ ही दे दिया जाए और यह काफी सराहनी है। कई वर्षों से लोग राशन ले रहे हैं लेकिन पहली बार उनके जीवनकाल में हुआ है कि 3 महीने का राशन एक साथ दिया जा रहा है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement