Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में मावठ से कड़ाके की ठंड, 31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश का अलर्ट

राजस्थान में मावठ से कड़ाके की ठंड, 31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश का अलर्ट

राजस्थान इन दिनों कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 28, 2026 11:45 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 11:51 pm IST
rajasthan rain- India TV Hindi
Image Source : PTI शीतलहर की चपेट में राजस्थान।

राजस्थान में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते 24 घंटे के दौरान के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई, जिससे राज्य के कई हिस्सों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है।  

राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बुधवार सुबह खत्म हुए पिछले 24 घंटो के दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर वज्रपात और मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। सबसे अधिक 26.0 मिलीमीटर बारिश मनोहर थाना (झालावाड़) में दर्ज की गई। वहीं इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं पर मध्यम से घना कोहरा भी दर्ज किया गया। इस दौरान अधिकतम तापमान डुंगरपुर में 28.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान नागौर में 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा। 

तापमान में होगी और गिरावट

IMD की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अभी राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तेज उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। वहीं, एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 जनवरी व एक फरवरी को राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों के लिए।

यह भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर: प्रेगनेंट महिला की मदद के लिए बर्फ से ढंके गांव में पहुंची सेना, दो डॉक्टरों को घर लाकर इलाज कराया

सोनमर्ग में अचानक दरकने लगे बर्फ के पहाड़, VIDEO देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement