Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पापा सचिन तेंदुलकर की सलाह पर अर्जुन ने लिया बड़ा फैसला, टीम से नाम लिया वापस

पापा सचिन तेंदुलकर की सलाह पर अर्जुन ने लिया बड़ा फैसला, टीम से नाम लिया वापस

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने अपने पापा की सलाह पर बड़ा फैसला लिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 01, 2018 16:40 IST
सचिन और अर्जुन...- India TV Hindi
सचिन और अर्जुन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने अपने पापा की सलाह पर बड़ा फैसला लिया है। अर्जुन को मुंबई में खेली जाने वाली मुंबई टी20 लीग में हिस्सा लेना था और इसके लिए उन्होंने अपना नाम भी दे दिया था। लेकिन बाद में अपने पापा से सलाह लेकर अर्जुन ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया और लीग में खेलने से इनकार कर दिया। अर्जुन ने नाम वापस लेने का कारण ये बताया है कि वो अभी इस टूर्नामेंट के लिए तैयार नहीं हैं।

खबरों की मानें तो अर्जुन अपनी स्किल्स को और सुधारना चाहते हैं और इसी कारण उन्होंने सचिन से पूछकर ये फैसला लिया है। पिछले साल अर्जुन चोटिल हो गए थे और इस कारण उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। अब अर्जुन कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते और कोई भी कदम फूंक-फूंककर रख रहे हैं। सचिन ने भी अर्जुन को इस लीग में ना खेलने की सलाह दी है।

अर्जुन के इस फैसले के बाद आयोजकों को बड़ा झटका लगा है। सचिन खुद इस लीग के ब्रैंड एंबेस्डर हैं और उन्होंने कहा था कि लीग से युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा। आपको बता दें कि लीग में मुंबई के कई खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे हैं और इससे आयोजक काफी परेशान हैं।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement