Monday, April 29, 2024
Advertisement

Ind vs Aus : नस्लीय भेदभाव पर सिराज के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, स्टैंड से 6 फैन्स को हटाया गया

सिराज के साथ स्टैंड में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने नस्लीय अभद्र व्यवहार किया। इसकी शिकायत सिराज ने कि तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कड़ा कदम उठाया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 10, 2021 11:27 IST
Mohammad Siraj with Ground Umpire- India TV Hindi
Image Source : GETTY Mohammad Siraj with Ground Umpire

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच जारी है। जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के साथ नस्लीय भेदभाव को लेकर स्टेडियम में मौजूद फैंस द्वारा अभद्र व्यवहार की काफी आलोचना हो रही है। इस मैच के तीसरे दिन ये घटना पहली बार सामने आई थी। जिसके बाद चौथे दिन भी अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ स्टैंड में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने नस्लीय अभद्र व्यवहार किया। इसकी शिकायत सिराज ने कि तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कड़ा कदम उठाया और स्टैंड से 6 दर्शकों को हटा दिया गया है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड का मानना है कि इस तरह के व्यवहार पर जीरो टोलरेंस प्रणाली अपनाई जाएगी। 

दरअसल, टी-ब्रेक से पहले 86वें ओवर में यह घटना हुई जब सिराज बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे। मैदानी अंपायर से शिकायत के बाद सुरक्षाकर्मियों में स्टैंड बैठे उन दर्शकों को वहां से फौरन जाने को कहा जो सिराज पर नस्लीय टिप्पणी कर रहे थे। हलांकि कुछ देर के लिए खेल को रोका गया लेकिन सुरक्षाकर्मियों के दखल के बाद फिर से इसे शुरू कर दिया गया।

सीए के इंटिग्रिटी एवं सुरक्षा प्रमुख सीन केरोल ने कहा, ‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया हर तरह के भेदभावपूर्ण व्यवहार की कड़ी निंदा करता है। सीरीज का मेजबान होने के नाते हम भारतीय क्रिकेट टीम में अपने मित्रों से माफी मांगते हैं और उन्हें आश्वासन देते हैं कि हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’ 

केरोल ने कहा, ‘‘अगर आप नस्ली अपशब्द का इस्तेमाल करते हो तो आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में आपका स्वागत नहीं है। सीए को शनिवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर की गई शिकायत के मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की जांच के नतीजे का इंतजार है।’’ 

ये भी पढ़े - Ind vs Aus : स्मिथ का विकेट लेते ही ऐसा करने वाले एकलौते भारतीय गेंदबाज बने अश्विन, देखें Video 

उन्होंने कहा, ‘‘जिम्मेदार लोगों की पहचान होने के बाद सीए अपनी उत्पीड़न रोधी संहिता के तहत कड़े कदम उठाएगा जिसमें लंबे प्रतिबंध और न्यू साउथ वेल्स पुलिस के पास मामला भेजना भी शामिल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। अगर इससे जुड़े लोगों की पहचान होती है तो उन्हें हमारे कानून के तहत सिडनी क्रिकेट ग्रांउड और न्यू साउथ वेल्स के अंतर्गत आने वाले सभी स्थलों से प्रतिबंधित किया जाएगा।’’ 

ये भी पढ़े -  Ind vs Aus : विकेट के पीछे डाइव मारते हुए साहा ने धाकड़ कैच से किया लाबुशेन की पारी का अंत, देखें Video 

आपको बता दें कि मैच के तीसरे दिन भी सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ इस तरह की घटना हुई थी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और स्टेडियम सुरक्षा अधिकारियों ने एससीजी में तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद इस संबंध में बुमराह, सिराज और भारतीय टीम प्रबंधन के सदस्यों के साथ एक लंबी चर्चा की। भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे भी सुरक्षा अधिकारियों के साथ चर्चा करते नजर आए थे।

ये भी पढ़े - Ind vs Aus : 15 साल बाद स्मिथ और लाबुशेन की जोड़ी ने सिडनी में भारत के खिलाफ रचा ये कीर्तिमान 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement