Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vivo X200T की लॉन्च डेट का कंपनी ने किया ऐलान, 50MP Zeiss कैमरा वाला फोन कब खरीद पाएंगे-जानें

Vivo X200T की लॉन्च डेट का कंपनी ने किया ऐलान, 50MP Zeiss कैमरा वाला फोन कब खरीद पाएंगे-जानें

वीवो का मच अवेटेड फोन वीवो एक्स200टी बेहद जल्द आपके खरीदने के लिए मुहैया होने वाला है क्योंकि कंपनी ने इसी महीने इसकी लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 20, 2026 09:06 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 09:08 pm IST
Vivo X200T- India TV Hindi
Image Source : VIVO INDIA वीवो एक्स200टी

Vivo X200T India Launch Date: आखिरकार Vivo X200T की लॉन्च डेट सामने आ गई है और इस अपकमिंग न्यू फोन Vivo X200T को इस महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने मंगलवार को इसका ऐलान कर दिया है। यह ब्रांड के X200 लाइनअप में लेटेस्ट एडिशन होगा जिसे 2024 में लॉन्च किया गया था। यह X200 लाइनअप में मौजूदा वीवो एक्स200 और वीवो एक्स200 प्रो मॉडलों के साथ शामिल हो जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने इसके कई फीचर्स के बारे में भी कन्फर्म किया है। इसमें Zeiss ऑप्टिक्स के साथ 50-मेगापिक्सल का कैमरा होगा। वीवो एक्स200टी में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट होगा, जो लेटेस्ट एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड होगा।

Vivo X200T की भारत में लॉन्च डेट

एक प्रेस रिलीज में कंपनी ने ऐलान किया कि Vivo X200T को भारत में 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे भारतीय समय के अनुसार लॉन्च किया जाएगा। यह फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया स्टोर और देश भर के दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। वीवो ने अपने अपकमिंग हैंडसेट के लॉन्च के बारे में कन्फर्म करते हुए ऐलान कर दिया है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होगा, जिसमें Zeiss के साथ मिलकर डेवलप किए गए तीन 50-मेगापिक्सल कैमरे शामिल होंगे। 

वीवो एक्स 200टी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर होगा जो मौजूदा फ्लैगशिप वीवो X300 और Vivo X300 Pro मॉडल्स में इस्तेमाल होने वाले डाइमेंसिटी 9500 SoC से नीचे का प्रोसेसर है। गौरतलब है कि Vivo X200 और Vivo X200 Pro दोनों में Dimensity 9400 चिपसेट लगा है। कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि उसका अपकमिंग स्मार्टफोन एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड ओरिजनओएस 6 पर चलेगा जिसे दिसंबर 2025 में Vivo X300 सीरीज के साथ पेश किया गया था।

Vivo X200T की कीमत और फीचर्स को लेकर चल रही अफवाहें

हालांकि Vivo ने अभी तक X200T के बारे में और ज्यादा जानकारी के बारे में कन्फर्म नहीं किया है लेकिन खबरों के मुताबिक इसकी कीमत 50,000 रुपये से लेकर 55,000 रुपये के बीच हो सकती है। बताया जा रहा है कि यह स्टेलर ब्लैक और सीसाइड लिलाक कलर में अवेलेबल होगा। इस कीमत पर यह हैंडसेट वीवो के X200 फैमिली में मौजूदा वीवो X200 FE के साथ अपनी जगह बना सकता है। Vivo X200T में 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6200mAh की बैटरी हो सकती है।

Vivo X200T के कैमरा को लेकर क्या है खबर

खबरों के मुताबिक इस हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की एमोलेड स्क्रीन होगी। कैमरे की बात करें तो इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-702 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 50 मेगापिक्सल का LYT-600 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस हो सकता है। हालांकि कैमरा, बैटरी, कीमत-इनमें से किसी भी स्पेसिफिकेशन या फीचर के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन आने वाले दिनों में इस फोन को लेकर ज्यादा इंफॉरमेशन सामने आ सकती है।

ये भी पढ़ें 

Oppo A6 5G भारत में लॉन्च, 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाला फोन कीमत के मामले में कितना खरा-जानें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement