Monday, April 29, 2024
Advertisement

यूपी: मऊ में हल्दी रस्म के दौरान महिलाओं और बच्चों पर दीवार गिरने का मामला, मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हुई, CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

हल्दी की रस्म के दौरान एक दीवार गिरने की घटना में अब तक 8 लोग जान गंवा चुके हैं। इस मामले में सीएम योगी ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों की पहचान भी कर ली गई है।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: December 09, 2023 18:00 IST
UP News- India TV Hindi
Image Source : FILE मऊ में बड़ा हादसा

मऊ: यूपी के मऊ जिले के घोसी क्षेत्र में विवाह से पहले हल्दी की रस्म के दौरान एक दीवार गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़ गई है। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार को अचानक गिरी दीवार के मलबे में दबने से 3 महिलाओं और 1 बच्चे की मौत हो गई थी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50—50 हजार रुपए की सहायता का ऐलान किया है और सभी घायलों को मुफ्त मेडिकल सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्देश दिया है। 

डीएम ने क्या कहा?

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को नगर पंचायत स्थित टाउन मार्केट में एक विवाह समारोह से पहले हल्दी की रस्म के दौरान अनेक महिलाएं और बच्चे मंगल गीत गाते हुए एक गली से गुजर रहे थे, तभी एक निर्माणाधीन मकान की दीवार उन पर अचानक ढह गयी और कई महिलाएं और बच्चे मलबे में दब गये। 

मृतकों की पहचान हुई

अरुण कुमार ने बताया कि घायलों को विभिन्न हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है। कुमार ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों की पहचान पूनम शर्मा (42), मीरा (36), पूजा (35), चंदा देवी (30), सुशीला (52), अन्विया (चार) और माधव (आठ) के रूप में हुई है। प्रशासन ने उन घायलों की सूची भी जारी की है जिनका इलाज किया जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement