Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. यूक्रेन का बड़ा दावा, कहा 'जंग को खत्म करने में अमेरिका अपनी भूमिका से पीछे हटा'

यूक्रेन का बड़ा दावा, कहा 'जंग को खत्म करने में अमेरिका अपनी भूमिका से पीछे हटा'

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। अमेरिका और रूस के शीर्ष राजनयिकों के बीच बैठक भी हुई है। अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के एक सलाहकार ने जंग में अमेरिका की भूमिका को लेकर बड़ा दावा कर दिया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 20, 2025 11:17 am IST, Updated : Feb 20, 2025 11:17 am IST
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की- India TV Hindi
Image Source : AP यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के एक सलाहकार ने दावा किया है कि अमेरिका ने अपनी स्थिति कमजोर कर ली है और यूक्रेन पर किसी भी संभावित शांति वार्ता से पहले रूस को कूटनीतिक नेतृत्व सौंप दिया है। जेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्यक ने सऊदी अरब में अमेरिका और रूस के शीर्ष राजनयिकों के बीच हुई बैठक के बाद यह दावा किया है। पोडोल्यक की यह टिप्पणी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद आई है कि युद्ध के लिए कीव जिम्मेदार है।

अमेरिका और रूस के बीच हुई है वार्ता

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों के बगैर ही अमेरिका और रूस के बीच वार्ता आयोजित की गई है। पोडोल्याक ने कहा, ‘‘ऐसे देश को प्रभुत्व क्यों सौंपा जाना चाहिए जो एक हमलावर है, अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करता है और यूक्रेन के खिलाफ हमलों का जिम्मेदार है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस रणनीति को अब भी नहीं समझ पाए हैं।’’ 

'यूक्रेन को नहीं दी गई जानकारी'

पोडोल्यक ने कहा कि यूक्रेन को ना तो आगे होने वाली वार्ताओं की जानकारी दी गई और ना ही इसके निष्कर्ष के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी प्रशासन की ‘ताकत के बल पर शांति’ की अवधारणा को बढ़ावा देने की बात करना, मुझे विचित्र लगती है।’’ 

'जेलेंस्की को चुनाव का सामना करना चाहिए'

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रूस के बयानों को दोहराते हुए दावा किया था कि जेलेंस्की को चुनावों का सामना करना चाहिए, उनका कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था जबकि यूक्रेन ने अपने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि युद्ध के दौरान चुनाव नहीं कराए जा सकते। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर फिर से पोस्ट करके यह दावा किया कि जेलेंस्की ‘बिना चुनावों के तानाशाह’ हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

कराची हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी का बड़ा बयान, बोले 'जिहादियों के खिलाफ हिंदुओं के साथ खड़ी है पाक सेना'

अफगान शरणार्थियों के साथ कर क्या रहा है पाकिस्तान? जानें किस तरह के बन गए हैं हालात

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement