Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. टिम कुक की भारत में Iphone निर्माण योजना पर फिर भड़के ट्रंप, व्हाइट हाउस में पूछा–अमेरिका में कितना निवेश करोगे?

टिम कुक की भारत में Iphone निर्माण योजना पर फिर भड़के ट्रंप, व्हाइट हाउस में पूछा–अमेरिका में कितना निवेश करोगे?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में आई-फोन निर्माण में निवेश करने वाले टिम की जोरदार खिंचाई की है। ट्रंप ने कहा कि पहले आप कहीं और निवेश कर रहे थे। अब अमेरिका में वापस आ रहे हैं। आप यहां कितना निवेश करेंगे।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Sep 05, 2025 01:11 pm IST, Updated : Sep 05, 2025 01:15 pm IST
ह्वाइट हाउस में उद्योगपतियों के साथ डिनर के दौरान वार्ता करते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।- India TV Hindi
Image Source : X@RAPIDRESPONSE47 ह्वाइट हाउस में उद्योगपतियों के साथ डिनर के दौरान वार्ता करते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में व्हाइट हाउस में अमेरिका की सबसे बड़ी टेक कंपनियों के प्रमुखों के साथ एक हाई-प्रोफाइल डिनर की मेज़बानी की। इस डिनर के दौरान ट्रंप ने Apple के CEO टिम कुक की भारत में आई-फोन की निर्माण योजना पर फिर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उनसे भारत में उनकी योजनाओं पर चुटकी ली और सीधे तौर पर पूछा कि वे अमेरिका में कितना निवेश करेंगे?

ट्रंप ने टिम कुक की खिंचाई के साथ प्रशंसा भी की 

ट्रंप ने ह्वाइट हाउस में डिनर के दौरान टिम कुक की खिंचाई के साथ उनकी सराहना भी की। ट्रंप ने कहा, "टिम कुक, आपने Apple के साथ अविश्वसनीय काम किया है… बहुत कम लोग हैं जो ऐसा कर सकते हैं, बधाई हो।" इस दौरान टेक जगत की बड़ी हस्तियां जैसे मार्क जुकरबर्ग और सैम ऑल्टमैन मौजूद थे। इसके बाद टिम कुक ने तुरंत ट्रंप को धन्यवाद दिया और कहा कि आपके और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप आयोजित "इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना अविश्वसनीय है। इसके लिए आभार।"

Apple के CEO ने ट्रंप के काम को बताया बेहतर

टिम ने कहा, "मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने ऐसा माहौल तैयार किया, जिससे हम अमेरिका में बड़ा निवेश कर सकें। यह आपकी नेतृत्व क्षमता और नवाचार पर आपके फोकस को दर्शाता है।" इसके बाद ट्रंप ने सीधा सवाल दागा, "अब जब आप वापस अमेरिका में बड़े स्तर पर निवेश कर रहे हैं, तो बताइए आप कितना इनवेस्ट करने जा रहे हैं?" इस पर टिम कुक ने जवाब दिया, "600 अरब डॉलर (लगभग ₹50 लाख करोड़)।"

सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया

इस डिनर और बातचीत को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक यूज़र ने लिखा, "अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग वापस लाना वही है, जिसके लिए अमेरिका ने वोट किया था।" एक अन्य ने कहा, "पता नहीं क्यों, लेकिन हमेशा लगता है जैसे हमें फिर धोखा मिलने वाला है।" तीसरे यूज़र ने मजाक में लिखा, "अब Apple प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हुए थोड़ा कम अपराधबोध होता है।" एक और यूज़र ने लिखा, "एक ही बैठक में इतनी बड़ी पूंजी की बात होना अविश्वसनीय है। यह अमेरिका की अर्थव्यवस्था और टेक्नोलॉजी के भविष्य के लिए एक बड़ा दिन है।"

ट्रंप के डिनर में 5 भारतीय समेत शख्सियतें रहीं मौजूद

इस डिनर में टेक्नोलॉजी जगत की कई दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया, जिनमें बिल गेट्स (सह-संस्थापक, माइक्रोसॉफ्ट), मार्क जुकरबर्ग (CEO, मेटा), टिम कुक (CEO, Apple), इसके अलावा भारतवंशी पांच प्रमुख टेक लीडर्स भी इस 'रोज़ गार्डन' कार्यक्रम में मौजूद थे। इनमें संजय मेहता (CEO, Micron), श्याम शंकर, कार्यकारी, (Palantir), विवेक रणदीवे, चेयरमैन ( TIBCO Software) और सत्य नडेला (CEO, Microsoft) व सुंदर पिचाई (CEO, Google) प्रमुख तौर से शामिल रहे। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement