Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'इजरायल 1 बंधक के बदले 15 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा', 20 प्वाइंट में जानिए क्या है ट्रंप का गाजा पीस प्लान?

'इजरायल 1 बंधक के बदले 15 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा', 20 प्वाइंट में जानिए क्या है ट्रंप का गाजा पीस प्लान?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बीच गाजा में जंग की समाप्ति के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है। 2 साल पुराने संघर्ष को समाप्त करने के लिए पीस प्लान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि समझौता लागू होने के 72 घंटे के भीतर हमास सभी बंधकों को वापस करेगा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Sep 30, 2025 07:11 am IST, Updated : Sep 30, 2025 07:14 am IST
benjamin netanyahu donald trump- India TV Hindi
Image Source : AP/PTI इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में 2 साल पुराने संघर्ष को समाप्त करने के लिए पीस प्लान जारी किया है। इजरायल इस प्लान पर सहमत हो गया है। इस प्लान में कहा गया है कि समझौता लागू होने के 72 घंटे के भीतर हमास सभी बंधकों को वापस करेगा, वो जीवित या मृत किसी भी अवस्था में हों उन्हें इजरायल को सौंपा जाएगा। इसके बाद इजरायली सेना एक सहमति रेखा तक वापस लौट जाएंगी। गाजा को पूरी तरह से से हमास से मुक्त कर दिया जाएगा। गाजा में हमास या फिलिस्तीन किसी का भी शासन नहीं चलेगा बल्कि एक अलग इंटरनेश्नल बॉडी इसके विकास करेगी। गाजा में कोई मिलिट्री नहीं रहेगी। हमास के हथियार और प्रोडक्शन क्षमताएं खत्म की जाएंगी।

'अगर हमास इस प्रस्ताव को नहीं मानता है तो...'

इस प्रस्ताव पर सहमति के साथ ही युद्ध समाप्ति हो जाएगी। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि अगर हमास इस प्रस्ताव को नहीं मानता है या बाद में इसका उल्लंघन करता है तो इजरायल उसे खत्म करने के लिए जो भी कदम उठाएगा, अमेरिका उसका पूरा समर्थन करेगा। इससे पहले बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले के लिए कतर से माफी मांगी। उन्होंने व्हाइट हाउस से कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी को फोन किया। इजराइली सेना ने 9 सितंबर यानी 20 दिन पहले दोहा में हमास चीफ खलील अल-हय्या को निशाना बनाकर हमला किया था।

गाजा के लिए 20 सूत्री योजना में क्या है?

व्हाइट हाउस ने इजरायल के साथ शांति के बाद गाजा के पुनर्विकास के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की योजना जारी की है।

"किसी को भी गाजा छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा।"

  1. गाजा एक कट्टरपंथ-मुक्त, आतंक-मुक्त क्षेत्र होगा जो अपने पड़ोसियों के लिए कोई खतरा नहीं होगा।
  2. गाजा के लोगों के लाभ के लिए गाजा का पुनर्विकास किया जाएगा, जिन्होंने बहुत कुछ सहा है।
  3. यदि दोनों पक्ष इस प्रस्ताव पर सहमत हो जाते हैं, तो युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा। इजरायली सेनाएं बंधकों की रिहाई की तैयारी के लिए सहमत रेखा पर वापस आ जाएंगी। इस दौरान, सभी सैन्य अभियान स्थगित रहेंगे, और युद्ध रेखाएं तब तक जमी रहेंगी जब तक कि पूरी तरह से वापसी की शर्तें पूरी नहीं हो जातीं।
  4. इजरायल द्वारा इस समझौते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने के 72 घंटों के भीतर, सभी बंधकों, जीवित और मृत, को वापस कर दिया जाएगा।
  5. सभी बंधकों की रिहाई के बाद, इजराइल 250 आजीवन कारावास की सजा पाए कैदियों और 7 अक्टूबर, 2023 के बाद हिरासत में लिए गए 1,700 गाज़ावासियों को रिहा करेगा, जिनमें सभी महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। प्रत्येक इजरायली बंधक के अवशेषों की रिहाई के बदले, इजराइल 15 मृत गाजावासियों के अवशेष भी छोड़ेगा।
  6. हमास के सदस्य जो शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपने हथियारों को निष्क्रिय कर देंगे, उन्हें क्षमादान दिया जाएगा। जो लोग गाजा छोड़ना चाहते हैं, उन्हें अन्य देशों में सुरक्षित मार्ग प्रदान किया जाएगा।
  7. इस समझौते के स्वीकृत होने पर, गाजा में तुरंत पूरी सहायता भेजी जाएगी, जिसमें बुनियादी ढांचे, अस्पतालों, बेकरी का पुनर्वास और मलबा हटाना शामिल है।
  8. सहायता वितरण संयुक्त राष्ट्र, रेड क्रिसेंट और अन्य अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के हस्तक्षेप के बिना जारी रहेगा। राफा क्रॉसिंग दोनों दिशाओं में सहमत शर्तों के तहत खुलेगी।
  9. गाजा का शासन अस्थायी रूप से एक तकनीकी, गैर-राजनीतिक फिलिस्तीनी समिति द्वारा किया जाएगा, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय निगरानी एक नए 'शांति बोर्ड' द्वारा की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति ट्रम्प और अन्य विश्व नेता करेंगे।
  10. आधुनिक मध्य पूर्वी शहरों के निर्माण में मदद करने वाले विशेषज्ञों के साथ, सुरक्षा और शासन ढाँचों के साथ निवेश प्रस्तावों का संश्लेषण करते हुए, एक ट्रम्प आर्थिक विकास योजना बनाई जाएगी।
  11.  भागीदार देशों के साथ बातचीत करके पसंदीदा टैरिफ और पहुंच दरों के साथ एक विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थापित किया जाएगा।
  12. किसी को भी गाजा छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा, और जो लोग जाना चाहते हैं वे वापस लौटने के लिए स्वतंत्र होंगे। हम लोगों को वहीं रहने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और उन्हें एक बेहतर गाजा बनाने का अवसर प्रदान करेंगे।
  13. हमास और अन्य गुट गाजा के शासन में कोई भूमिका नहीं निभाने पर सहमत हैं। सभी सैन्य और आतंकवादी ढाँचे को नष्ट कर दिया जाएगा और उनका पुनर्निर्माण नहीं किया जाएगा। विसैन्यीकरण की निगरानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्त पोषित बाय-बैक कार्यक्रम के साथ स्वतंत्र निगरानीकर्ताओं द्वारा की जाएगी।
  14. क्षेत्रीय साझेदार अनुपालन की गारंटी देंगे ताकि नया गाजा पड़ोसियों या अपने लोगों के लिए कोई खतरा न बने।
  15. अमेरिका अरब और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर गाजा में एक अंतर्राष्ट्रीय स्थिरीकरण बल (आईएसएफ) तैनात करेगा। आईएसएफ फिलिस्तीनी पुलिस को प्रशिक्षित करेगा, सीमाओं को सुरक्षित करेगा, हथियारों की तस्करी को रोकेगा और इज़राइल और मिस्र के साथ समन्वय करेगा।
  16. इजरायल गाजा पर कब्ज़ा या विलय नहीं करेगा। जैसे-जैसे आईएसएफ नियंत्रण में आएगा, आईडीएफ धीरे-धीरे पीछे हटता जाएगा और गाजा के पूरी तरह से विसैन्यीकरण और सुरक्षा होने तक केवल एक अस्थायी सुरक्षा घेरा छोड़ेगा।
  17. यदि हमास प्रस्ताव में देरी करता है या उसे अस्वीकार करता है, तो भी आईएसएफ नियंत्रण वाले आतंक-मुक्त क्षेत्रों में पुनर्विकास और सहायता जारी रहेगी।
  18. फिलिस्तीनियों और इजरायलियों के बीच सहिष्णुता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने के लिए एक अंतर-धार्मिक संवाद प्रक्रिया स्थापित की जाएगी।
  19. जैसे-जैसे गाजा स्थिर होता जाएगा और फिलिस्तीनी सुधार आगे बढ़ेंगे, फिलिस्तीनी आत्मनिर्णय और राज्य के दर्जे के लिए एक विश्वसनीय मार्ग के लिए परिस्थितियां उभर सकती हैं।
  20. संयुक्त राज्य अमेरिका शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए एक राजनीतिक क्षितिज पर सहमति बनाने हेतु इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच संवाद को सुगम बनाएगा।

यह भी पढ़ें-

बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर के पीएम से मांगी माफी, व्हाइट हाउस से लगाया फोन

VIDEO: "आप बहुत अच्छे लग रहे हैं", नेतन्याहू का ट्रंप ने किया स्वागत, जानें क्या बोले इजरायली पीएम?

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement