Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की बड़ी बेइज्जती, पार्टी नेता ने कहा टिकट चोर, अब पद भी छीना गया

बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की बड़ी बेइज्जती, पार्टी नेता ने कहा टिकट चोर, अब पद भी छीना गया

बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की बड़ी बेइज्जती हुई है। टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस के एक नेता ने कृष्णा अल्लावरु को उनके सामने ही टिकट चोर दिया है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

Reported By : Nitish Chandra, Vijai Laxmi Edited By : Subhash Kumar Published : Oct 23, 2025 03:42 pm IST, Updated : Oct 23, 2025 06:04 pm IST
Bihar Congress In-charge Krishna Allavaru- India TV Hindi
Image Source : PTI बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्लावरु।

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख पास आ रही है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि इस बार बिहार चुनाव में मुख्य मुकाबला NDA और के महागठबंधन के बीच है। इसके अलावा प्रशांत किशोर की जनसुराज भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। NDA में टिकट बंटवारे के बाद शांति देखने को मिल रही है। लेकिन महागठबंधन में लगातार हंगामे की खबरे सामने आ रही हैं। अब बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु को टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी नेताओं की नाराजगी झेलनी पड़ी है। कांग्रेस के एक नेता ने अल्लावरु को टिकट चोर कह दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

सामने आई जानकारी के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना में कृष्णा अल्लावरु के होटल से बाहर निकलते ही पार्टी के एक नेता ने अल्लावरु को टिकट चोर कह कर संबोधित किया। जिस नेता ने  कृष्णा अल्लावरु को टिकट चोर कहा उनकी पहचान आदित्य पासवान के रूप में हुई है। जब नेता ने कृष्णा अल्लावरु को टिकट चोर कहा तो वो उसकी बात सुनते रहे। जानकारी के मुताबिक, आदित्य पासवान प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष हैं।

यूथ कांग्रेस के प्रभारी पद से हटाए गए अल्लावरु 

बिहार में कांग्रेस नेताओं की ओर से आलोचना झेल रहे कृष्णा अल्लावरु को एक और बड़ा झटका लगा है। अब पार्टी नेतृत्व ने उन्हें Youth congress के प्रभारी पद से हटा दिया है। कृष्णा अल्लावरु की जगह पर अब मनीष शर्मा को Youth congress का प्रभारी बनाया गया है।

बिहार कांग्रेस में आंतरिक कलह जोरों पर

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी में आंतरिक विवाद खत्म नहीं हो रहा है। राज्य के कई नेताओं ने खुले मंच से पार्टी नेतृत्व पर पक्षपात और मनमानी के आरोप लगाए हैं। बीते शनिवार को कई नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम पर गंभीर आरोप लगाए थे। इन नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की "बिहार कांग्रेस अब कुछ नेताओं के निजी दलालों के हाथों में बंधक बन गई है।" इन नेताओं ने सीधे तौर पर राहुल गांधी की आलोचना नहीं की, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाया कि “राहुल गांधी के भरोसे का दुरुपयोग हुआ है।”

कब है बिहार में चुनाव?

आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को सामने आएगा। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से केवल 19 पर जीत मिली थी। इस बार पार्टी 61 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

ये भी पढ़ें- देर आए दुरुस्त आए, पहले रार फिर क्यों उमड़ा प्यार, महागठबंधन में कैसे बन गई बात, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

'तेजस्वी की परछाई भी अगर गलत काम करेगी तो उसको सजा दिलाऊंगा', सीएम फेस बनने के बाद तेजस्वी यादव क्या-क्या बोले

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement