Thursday, April 25, 2024
Advertisement

‘पूरे देश में EVM में या तो खराबी आ रही है या बीजेपी को वोट जा रहे हैं’

समाजवादी पार्टी का कहना है कि वोटिंग मशीनों के काम न करने की शिकायत पर जिला प्रशासन के अधिकारी हास्यास्पद सफाई दे रहे हैं

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 23, 2019 11:16 IST
‘पूरे देश में EVM में या तो खराबी आ रही है या बीजेपी को वोट जा रहे हैं’- India TV Hindi
‘पूरे देश में EVM में या तो खराबी आ रही है या बीजेपी को वोट जा रहे हैं’

नई दिल्ली: तीसरे फेज की वोटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश में ईवीएम पर घमासान शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि साढ़े तीन सौ से ज्यादा ईवीएम बदली गई है। कई जगह से वोटिंग मशीन खराब होने की खबरें आ रही हैं या तो वोट बीजेपी को जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी का आरोप है कि रामपुर लोकसभा क्षेत्र में 300 से ज्यादा ईवीएम खराब होने की गंभीर शिकायतें मिल रही हैं।

Related Stories

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “पूरे देश भर में ईवीएम में या तो खराबी आ रही है या बीजेपी को वोट जा रहे हैं। डीएम का कहना है कि मतदान अधिकारियों को ईवीएम चलाने की ट्रेनिंग नहीं दी गई है। 350 से ज्यादा ईवीएम बदली जा रही है। ये मतदान के दौरान आपराधिक कदम है। चुनाव आयोग क्या हम जिलाधिकारियों की बात पर भरोसा करें या ये किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है।“

समाजवादी पार्टी का कहना है कि रामपुर लोकसभा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में कई मतदान केन्द्रों पर खराब वोटिंग मशीनों के कारण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित है। रामपुर सदर, स्वार टाण्डा, चमरव्वा से बड़ी संख्या में मशीनों के खराब होने की सूचनाएं मिल रही हैं। समाजवादी पार्टी का मानना है कि जिला प्रशासन का रवैया बेहद गैरजिम्मेदाराना है और लोगों को मताधिकार से वंचित रखने की साजिश की जा रही है। 

समाजवादी पार्टी का कहना है कि वोटिंग मशीनों के काम न करने की शिकायत पर जिला प्रशासन के अधिकारी हास्यास्पद सफाई दे रहे हैं कि पोलिंग स्टेशन पर तैनात निर्वाचन अधिकारी एवं कर्मचारी प्रशिक्षित नहीं हैं इसलिए मशीनें चल नहीं पा रहीं। 

समाजवादी पार्टी केन्द्रीय चुनाव आयोग से मांग करता है कि वह तत्काल रामपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी से जवाबतलब करे और खराब मशीनों को बदलवाकर उनकी जगह नई मशीनें लगवाए ताकि जनता मताधिकार से वंचित न हो। इस मामले में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भी मिलने जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement