Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. किसानों के लिए कैलाश खेर की यह खास सौगात

किसानों के लिए कैलाश खेर की यह खास सौगात

पद्मश्री से सम्मानित गायक कैलाश खेर अब मणिपुर के किसानों को एक तोहफा देने के लिए तैयार हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Dec 06, 2017 07:19 am IST, Updated : Dec 06, 2017 07:19 am IST
KAILASH KHER- India TV Hindi
KAILASH KHER

इंफाल: पद्मश्री से सम्मानित गायक कैलाश खेर अब मणिपुर के किसानों को एक तोहफा देने के लिए तैयार हैं। जी हां, कैलाश खेर जल्द ही मणिपुर के तमेंगलोंग में प्रस्तुति देंगे। यह प्रस्तुति 'अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संतरों' का उत्पादन करने वाले किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए होगी। कैलाश ने कहा कि यह उन परियोजनाओं में से एक है जिसे वह पैसे के लिए नहीं बल्कि जुनून के लिए स्वीकार कर रहे हैं।

कैलाश ने एक इंटरव्यू में कहा, "हम ऑरेंज फेस्टिवल के लिए तमेंगलोंग जा रहे हैं। यह महोत्सव 6-10 दिसम्बर के बीच होना है। हम 7 दिसम्बर को प्रस्तुति देंगे।" उन्होंने कहा, "मैं इसे नि:शुल्क कर रहा हूं। अगर कोई चीज जुनून से प्रेरित होती है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको पैसा मिलता है या नहीं। जीवन में कुछ चीजें हम जुनून के लिए करते हैं, न कि पैसे के लिए।"

कैलाश ने कहा कि किसानों को बढ़ावा देने से वह गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, "वे 60 से अधिक प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संतरों का उत्पादन करते हैं, लेकिन उनके लिए परिवहन की कोई उचित व्यवस्था नहीं है।"

उन्होंने कहा, "इसके कारण नारंगी केवल इंफाल के बाजार तक पहुंच पाते हैं और बाकी खराब हो जाते हैं जिसका अर्थ है कि किसान का पैसा बर्बाद हो रहा है।"

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement