Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान हमेशा से रहे हैं अक्षय खन्ना के काम के बड़े फैन

शाहरुख खान हमेशा से रहे हैं अक्षय खन्ना के काम के बड़े फैन

अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इत्तेफाक’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में उनके असाला सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मुख्य किरदार में दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खान और करण ने मिलकर फिल्म 'इत्तेफाक' का निर्माण...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 31, 2017 03:03 pm IST, Updated : Oct 31, 2017 03:03 pm IST
Shah Rukh Khan- India TV Hindi
Shah Rukh Khan

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इत्तेफाक’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में उनके असाला सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मुख्य किरदार में दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खान और करण ने मिलकर फिल्म 'इत्तेफाक' का निर्माण किया है। किंग खान का कहना है कि वह हमेशा से ही अभिनेता अक्षय खन्ना की अभिनय क्षमताओं के प्रशंसक रहे हैं।

गौरतलब है कि यह फिल्म यश चोपड़ा की वर्ष 1969 में आई ‘कल्ट क्लासिक इत्तेफाक’ की रीमेक है।  इस फिल्म के निर्माण में शाहरुख ने करण जौहर और रेणु रवि चोपड़ा के साथ मिल कर किया है। शाहरूख ने एक बयान में कहा, “अक्षय का अंदाजा नहीं है और यह फिल्म का सकारात्मक बिन्दु है। व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि उनसे बेहतर कोई भी इस भूमिका नहीं निभा सकता था।“

फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय के चरित्र को खोल कर रख दिया है जिससे उनकी अभिनय क्षमता खुल कर सामने आई और उन्होंने पुलिस अधिकारी की जबरदस्त भूमिका अदा की। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से अक्षय और उनके अभिनय क्षमता के प्रशंसक रहे हैं। वह उनके काम के बड़े प्रशंसक हैं। बता दें कि इत्तेफाक 3 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement