Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Shabaash Mithu Trailer: तापसी पन्नू ने मिताली राज के रोल में किया हैरान, 'शाबाश मिट्ठू' का शानदार ट्रेलर रिलीज

Shabaash Mithu Trailer: तापसी पन्नू ने मिताली राज के रोल में किया हैरान, 'शाबाश मिट्ठू' का शानदार ट्रेलर रिलीज

Shabaash Mithu Trailer: तापसी पन्नू ने फिल्म में क्रिकेटर मिताली राज का रोल प्ले किया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Jun 20, 2022 09:45 am IST, Updated : Jun 20, 2022 11:58 am IST
Shabaash Mithu Trailer- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Shabaash Mithu Trailer

Highlights

  • 'शाबाश मिठू' में तापसी पन्नू ने मिताली राज का रोल प्ले किया है।
  • फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है।
  • 'शाबाश मिठू' 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Shabaash Mithu Trailer: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 साल लंबे करियर और कई रिकॉर्ड बनाने वाली मिताली राज को आज दुनियाभर की लड़कियां प्रेरणा मानती हैं और उनकी तरह बनना चाहती हैं। हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान करने वाली मिताली राज की जिंदगी पर बनी फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' में तापसी पन्नू मिताली राज का रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

ट्रेलर में हमें 'नज़रिया बदलो, खेल बदल गया' का संदेश मिल रहा है। ट्रेलर देखकर आपकी आंखें भर आएंगी क्योंकि तापसी ने मिताली की भूमिका इतनी बखूबी से निभाई है और ट्रेलर से ही हमें पता चल रहा है कि फिल्म का निर्देशन कितना शानदार हुआ है। 

तकरीबन दो मिनट के इस ट्रेलर की शुरूआत मिताली के बचपन की कहानी से होती है। यह बाद में इस ओर जाता है कि उसने कैसे खेलना शुरू किया, फिर कैसे अभ्यास किया, कैसे क्रिकेट में शामिल हुई और बाद भी कप्तान बनी साथ ही साथ महिला होने की अलग कठिनाईयों का सामना किया। तापसी को यह कहते हुए सुना जाता है, "ऐसा खेल के दिखाएंगे कि कोई हमारी पहचान कभी कोई भूल न पाए।"

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 23 साल के लंबे करियर के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जानी जाने वाली मिताली राज ने वनडे में 10,000 से ज्यादा रन बनाए।

यहां देखिए ट्रेलर

सौरव गांगुली ने ये ट्रेलर लॉन्च किया है। श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित और वायकॉम18 स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

ये भी पढ़िए

Malaika Arora In Bikini : मलाइका अरोड़ा के बिकिनी अवतार ने ढाया कहर, लेटेस्ट पिक हुई वायरल

Father's Day 2022: युवराज सिंह-हेजल कीच ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, नाम का भी किया खुलासा

Raksha Bandhan : Akshay Kumar ने शेयर किया 'रक्षा बंधन' का पोस्टर, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

Yoga Day 2022 : सुष्मिता सेन, शिल्पा शेट्टी और कंगना रनौत ने बड़ी बीमारियों को योग से किया ठीक

International Yoga Day 2022: योग ने दी नई जिंदगी, मौत को छूकर वापस आए ये लोग

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement