Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. वनतारा में सिंह शावकों को दुलारते दिखे PM मोदी, सामने आया मन मोहने वाला VIDEO

वनतारा में सिंह शावकों को दुलारते दिखे PM मोदी, सामने आया मन मोहने वाला VIDEO

वीडियो में पीएम मोदी शेर के बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। उन्हें दुलार करते दिख रहे हैं। पीएम मोदी ने शेर के शावकों को बॉटल से दूध भी पिलाया।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Malaika Imam Published : Mar 04, 2025 01:31 pm IST, Updated : Mar 04, 2025 01:43 pm IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वनतारा दौरा- India TV Hindi
Image Source : ANI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वनतारा दौरा

PM Modi Vantara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जामनगर स्थित वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र का दौरा किया। पीएम मोदी के इस दौरे का वीडियो सामने आया है, जिसमें अनंत अंबानी खुद उन्हें वनतारा का विजिट कराते हुए दिख रहे हैं। पीएम मोदी को इस दौरे के दौरान शेर के शावकों के साथ समय बिताते हुए देखा गया। वीडियो में पीएम मोदी शेर के शावकों को दुलार करते हुए और उन्हें बॉटल से दूध पिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वनतारा केंद्र की विभिन्न सुविधाओं का दौरा किया। इस केंद्र में वन्यजीवों के इलाज के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण और उपकरण हैं, जिसमें एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यहां वन्यजीवों की देखभाल के लिए कई विभाग हैं, जिनमें वन्यजीव एनेस्थेसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, डेंटिस्ट्री, और आंतरिक चिकित्सा जैसी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। प्रधानमंत्री ने इन सुविधाओं को देखकर इस केंद्र के महत्व और कार्यशैली को सराहा।

जानवरों के साथ समय बिताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में विभिन्न दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजातियों के साथ समय बिताया। उन्होंने एशियाई शेर के बच्चे, सफेद शेर के बच्चे, बादल वाले तेंदुए के बच्चे (जो एक दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजाति है) और काराकल के बच्चे को खिलाया और उनके साथ खेला। यह केंद्र न केवल जानवरों का इलाज करता है, बल्कि उनका पुनर्वास और संरक्षण भी करता है, ताकि वे प्रकृति में वापस जा सकें और उनकी प्रजातियां सुरक्षित रह सकें।

जानवरों के साथ संवाद

बता दें कि वनतारा के केंद्र में बचाए गए जानवरों को ऐसे स्थानों में रखा जाता है, जो उनके प्राकृतिक आवासों के करीब होते हैं। केंद्र में किए जा रहे कुछ प्रमुख संरक्षण कार्यों में एशियाई शेर, हिम तेंदुआ, एक-सींग वाला गैंडा आदि शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने यहां कई खतरनाक जानवरों के साथ सीधी बातचीत की। उन्होंने स्वर्णिम बाघ, 4 हिम तेंदुए जो एक सर्कस से बचाए गए थे, सफेद शेर और हिम तेंदुआ के साथ संवाद किया। उन्होंने ओकापी को थपथपाया, खुले में चिंपांजी के साथ बातचीत की और ओरेंगुटान के साथ प्यार से खेला, जो पहले अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रहते थे। इसके अलावा, उन्होंने एक दरियाई घोड़े को पानी में देखा, मगरमच्छ, जिराफ और गैंडा बछड़े को खिलाया, जो अपनी मां के बिना पैदा हुआ था।

प्रधानमंत्री ने यहां एक बड़ा पायथन, एक अद्वितीय दो सिर वाला सांप, दो सिर वाला कछुआ, टैपिर, तेंदुए के बच्चे, विशाल ओटर, बंगो (एंटीलोप), सील और हाथियों को भी देखा। उन्होंने हाथियों के लिए जल चिकित्सा तालाब का भी दौरा किया, जो गठिया और पैरों की समस्याओं से पीड़ित हाथियों की रिकवरी में मदद करते हैं।

हाथी अस्पताल का दौरा

प्रधानमंत्री ने वंतरा में हाथी अस्पताल का भी दौरा किया, जो दुनिया का सबसे बड़ा हाथी अस्पताल है। उन्होंने यहां परिंदों को भी रिहा किया, जिन्हें पहले बचाया गया था। प्रधानमंत्री ने केंद्र में डॉक्टरों, सहायक कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की, जो केंद्र की विभिन्न सुविधाओं का प्रबंधन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

VIDEO: युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने दो ट्रक फूंके, शव उठाने आई पुलिस पर भी किया पथराव

VIDEO: इटली की महिला ने शरीर के इस हिस्से में बनवाया भगवान जगन्नाथ का टैटू, बढ़ा विवाद तो मांगी माफी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement