Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. एक्शन में यूपी पुलिस, एक घंटे के भीतर गाजियाबाद में हुए दो ENCOUNTER, 25000 का इनामी बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार

एक्शन में यूपी पुलिस, एक घंटे के भीतर गाजियाबाद में हुए दो ENCOUNTER, 25000 का इनामी बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार

यूपी के गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच एक घंटे में दो अलग-अलग एनकाउंटर हुए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 14, 2019 09:24 am IST, Updated : Jul 14, 2019 09:28 am IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Representative Image

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है। पश्चिमी यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर का सिलसिला जारी है। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में तो शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच एक घंटे के दौरान ही दो अलग-अलग मुठभेड़ हुईं। एक मुठभेड़ में 25,000 के इनामी बदमाश को गोली लगी और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया जबकि दूसरी मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

गाजियाबाद के कवि नगर में एनकाउंटर

गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक 25000 के इनामी बदमाश नईम को लगी गोली है जबकि एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया। इस एनकाउंटर को हुए अभी एक घंटा भी नहीं हुआ था कि थाना सिहानी गेट के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में एक और एनकाउंटर हुआ।

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में मुठभेड़

गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके में हुए एनकाउंटर से एक घंटे के भीतर ही पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरा एनकाउंटर हुआ। ये मुठभेड़ गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में हुई। मुठभेड़ में सोहेल नाम का बदमाश घायल हुआ, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement