Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. जर्जर मकान ढह जाने से बुजुर्ग महिला की मौत, सास को बचाने में बहू हुई घायल

जर्जर मकान ढह जाने से बुजुर्ग महिला की मौत, सास को बचाने में बहू हुई घायल

जयपुर में एक जर्जर मकान ढह जाने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। धन्नी बाई खाट पर लेटी हुई थीं, तभी अचानक कमरे की छत गिर गई।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Malaika Imam Published : Sep 18, 2025 02:20 pm IST, Updated : Sep 18, 2025 02:27 pm IST
जयपुर में जर्जर कान ढह गया- India TV Hindi
Image Source : REPORTER जयपुर में जर्जर कान ढह गया

राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को एक जर्जर मकान ढह जाने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उनकी बहू घायल हो गईं। मलबे में दबी दोनों महिलाओं को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। घटना के समय घर में दो बच्चे और दो महिलाएं मौजूद थीं। हालांकि, दोनों बच्चे बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई।

यह घटना सुभाष चौक इलाके में आमेर रोड पर सुबह करीब 7:00 बजे हुई। सूचना मिलते ही पुलिस, सिविल डिफेंस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस के मुताबिक, यह एक जर्जर मकान था, जिसमें धन्नी बाई (78), उनकी बहू सुनीता (35), और दो पोते केयरटेकर के तौर पर रह रहे थे।

अचानक कमरे की छत गिर गई

हादसे के वक्त बीमार धन्नी बाई खाट पर लेटी हुई थीं, तभी अचानक कमरे की छत गिर गई। जैसे ही ढांचा गिरने लगा, बहू सुनीता ने अपनी सास को बचाने की कोशिश की और उनके ऊपर लेट गईं, जिससे दोनों मलबे में दब गईं। सुनीता के दोनों बेटे, जो बाहर खेल रहे थे, सुरक्षित बच गए।

हादसे के तुरंत बाद, पड़ोसियों ने बचाव अभियान शुरू किया और मलबे को हटाया। दोनों महिलाओं को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां धन्नी बाई को मृत घोषित कर दिया गया। सुनीता का इलाज चल रहा है, उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है।

केयरटेकर के रूप में रह रहा था परिवार

सहायक पुलिस आयुक्त (मानक चौक) पीयूष कविया ने बताया कि परिवार केयरटेकर के रूप में रह रहा था और मकान मालिक पास के ही एक घर में रहते हैं।

जयपुर हेरिटेज नगर निगम की उपायुक्त (हवामहल जोन) सीमा चौधरी ने बताया कि मकान की खराब हालत के कारण 12 अगस्त को मालिक को इसे खाली करने और गिराने के लिए नोटिस दिया गया था। हालांकि, मकान मालिक प्रदीप शाह ने दावा किया कि उन्हें ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला।

ये भी पढ़ें-

उत्तराखंड में फिर मची तबाही, चमोली में 2 जगहों पर फटा बादल, 6 घर ध्वस्त, 7 लोग लापता

पैसे के लालच में हैवान बना, दोस्त के बेटे को अगवा कर किया कत्ल, फिर साथ में करता रहा तलाश

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement