Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दादा के दबाव में BCCI को बदलना पड़ा अपना फैसला, खेली जाएगी दिलीप ट्रॉफी

दादा के दबाव में BCCI को बदलना पड़ा अपना फैसला, खेली जाएगी दिलीप ट्रॉफी

बीसीसीआई ने 2017-18 सीजन के कार्यक्रम से दिलीप ट्रॉफी को हटाने का अपना फैसला वापस ले लिया है। इससे पहले बीसीसीआई ने व्यस्त कार्यक्रम के चलते इस साल दिलीप ट्रॉफी का आयोजन रद्द करने का फैसला लिया था।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Aug 30, 2017 05:40 pm IST, Updated : Aug 30, 2017 07:34 pm IST
saurav ganguly- India TV Hindi
saurav ganguly

मुंबई : बीसीसीआई ने 2017-18 सीजन के कार्यक्रम से दिलीप ट्रॉफी को हटाने का अपना फैसला वापस ले लिया है। इससे पहले बीसीसीआई ने व्यस्त कार्यक्रम के चलते इस साल दिलीप ट्रॉफी का आयोजन रद्द करने का फैसला लिया था। लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई की तकनीकी समिति के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को बीसीसीआई के मैनेजर एम.वी. श्रीधर को मौजूदा सीजन में दिलीप ट्रॉफी को शामिल न करने को लेकर एक ई-मेल लिखा। जिसके बाद में दिलीप ट्रॉफी को इस घरेलू सीजन का हिस्सा बनाए जाने की घोषणा की गई।

गांगुली ने बताया 'समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि दिलीप ट्रॉफी बीसीसीआई के घरेलू कैलेंडर का हिस्सा होगी, लेकिन जब कार्यक्रम सामने आया तो यह इसमें शामिल नहीं थी। फिर मैंने श्रीधर को मेल लिखा। वह अभी स्वस्थ नहीं हैं, जब वह स्वस्थ होंगे तब इसका जवाब देंगे।' इसके कुछ ही देर बाद बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए बनाई गई प्रशासकों की समिति की सदस्य डायना इडुल्जी ने कहा कि टूर्नामेंट को दोबारा कार्यक्रम में शामिल किया गया है।

डायना ने कहा, 'दिलीप ट्रॉफी को दोबारा घरेलू कार्यक्रम में शामिल किया गया है। इसका आयोजन किया जाएगा और इसकी व्यवस्था भी की जाएगी। हमने बीसीसीआई को इसे कार्यक्रम से हटाने के लिए मना किया है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है जिसका आयोजन होना चाहिए। इस सत्र में इसका आयोजन होगा।'

गौरतलब है कि कोलकाता में जुलाई में हुई तकनीकी समिति की बैठक में इसे शामिल करने का फैसला लिया गया था। बीसीसीआई गुलाबी गेंद से इस बार दिलीप ट्रॉफी का आयोजन करेगी।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement