Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ये हैं आईसीसी के नए नियम जिनकी सौरव गांगुली ने जमकर की तारीफ

ये हैं आईसीसी के नए नियम जिनकी सौरव गांगुली ने जमकर की तारीफ

आईसीसी ने मंगलवार को अपने नियमों में बदलाव की जानकारी दी। आईसीसी के नए नियम के मुताबिक अगर खिलाड़ी लेवल-4 के नियम का उल्लंघन करता है तो अंपायर उसे मैदान से बाहर भेज सकता है।

Reported by: IANS
Published : Sep 27, 2017 07:11 pm IST, Updated : Sep 27, 2017 07:13 pm IST
Saurav Ganguly- India TV Hindi
Saurav Ganguly

कोलकाता: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए नियमों की तारीफ की। इनमें बुरे व्यवहार के कारण खिलाड़ी को मैदान से बाहर भेजने का नियम भी शामिल है। आईसीसी ने मंगलवार को अपने नियमों में बदलाव की जानकारी दी। आईसीसी के नए नियम के मुताबिक अगर खिलाड़ी लेवल-4 के नियम का उल्लंघन करता है तो अंपायर उसे मैदान से बाहर भेज सकता है।

इसके अलावा, लेवल 1-3 के बीच शामिल गलत व्यवहार पर आईसीसी की आचार संहिता वैसा ही रवैया अपनाएगी, जैसा वह अपनाती रही है। इन मामलों में आईसीसी मैच रेफरी और मैदानी अम्पायरों की राय लेकर सजा का ऐलान करेगी।

गांगुली ने कहा, "इन नियमों को एमसीसी ने बनाया है और इसके पीछे कारण हैं। भारत के बाहर निचले स्तर की क्रिकेट पर कई तरह की समस्याएं आती हैं, खासकर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में। यह अच्छे बदलाव हैं।"

अंपायर को धमकाना, अंपायर के साथ गलत तरीके और जानबूझकर किए गए शारीरिक संपर्क, किसी खिलाड़ी या अन्य सदस्य के साथ हिंसक व्यवहार या किसी अन्य प्रकार का हिंसक व्यवहार करने पर खिलाड़ी को लेवल-4 का दोषी माना जाएगा और इसके लिए सिर्फ और सिर्फ एक ही सजा होगी और वह सजा मैदान के बाहर जाने की होगी। खास बात यह है कि लेवल-4 के दोषी खिलाड़ी की मैदान के बाहर जाने के बाद वापसी नहीं होगी। नए नियम गुरुवार से लागू होंगे।

वीडियो में देखें नए नियमों की पूरी जानकारी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement