भारत में एआई मॉडल ट्रेन करने के लिए देनी होगी रॉयलिटी! OpenAI, Google की बढ़ी टेंशन
न्यूज़ | 10 Dec 2025, 5:51 PMभारत में एआई मॉडल को ट्रेन करने के लिए मेंडेटरी रॉयलिटी सिस्टम लागू किया जा सकता है। इसके लिए DPIIT ने साल की शुरुआत में 8 सदस्यीय कमिटी गठित की थी। इस कमिटी ने सरकार को जीरो प्राइस लाइसेंस मॉडल का अल्टर्नेटिव सुझाया है।