Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Spam Calls से हमेशा के लिए मिल जाएगा छुटकारा, Jio, Airtel और Vi यूजर्स करें ये काम

Spam Calls से हमेशा के लिए मिल जाएगा छुटकारा, Jio, Airtel और Vi यूजर्स करें ये काम

मोबाइल फोन्स हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं लेकिन इसमें आने वाली स्पैम कॉल्स कई बार काफी ज्यादा डिस्टर्ब करती हैं। हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप बेहद आसानी से Jio, Airtel और Vi नेटवर्क पर स्पैम कॉल्स को रोक पाएंगे।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 03, 2025 03:55 pm IST, Updated : May 03, 2025 03:55 pm IST
Block Spam Calls, How to stop spam calls, How to stop spam calls on jio, How to stop spam calls on A- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके स्पैम कॉल्स को बंद कर सकते हैं।

मोबाइल फोन्स अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। डेली रूटीन के कई सारे काम मोबाइल फोन्स की मदद से ही होते हैं। इसके बिना कुछ घंटे भी रह पाना बेहद मुश्किल होता है। हालांकि कई बारे इसमें आने वाली स्पैम कॉल्स काफी परेशान करती है। अगर आप भी स्पैम कॉल्स से परेशान हैं तो आपके लिए का की खबर है। अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि आप आसानी से फोन की सेटिंग में बदलाव करके सभी तरह के स्पैम कॉल्स को वन क्लिक में ब्लॉक कर सकते हैं। 

हर दिन मोबाइल फोन्स में लोन ऑफर, इंश्योरेंस ऑफर, डिस्काउंट ऑफर, क्रेडिट कार्ड ऑफर से संबंधित न जाने कितने स्पैम कॉल्स आते है। कभी कभी तो स्पैम कॉल्स इतना ज्यादा परेशान कर देती हैं कि लगता है कि फोन ही तोड़ दें। आपको बता दें कि आप Jio, Airtel, Vi और BSNL के स्पैम कॉल्स को बिना किसी टेशन के ब्लॉक कर सकते हैं। सिर्फ एक फीचर की मदद से आप स्पैम कॉल्स से पूरी तरह से छुटकारा पा सकते हैं।

Jio, Airtel, Vi और BSNL पर आने वाली स्पैम कॉल्स हमारा मूड तो खराब करती ही हैं साथ ही में इससे हमारे पर्सनल डाटा और प्राइवेसी को भी खतरा बना रहता है। ऐसे में इन्हें पूरी तरह से ब्लॉक करना ही हमारे लिए फायदेमंद है। आइए आपको इससे छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका बताते हैं। 

DND फीचर का करें इस्तेमाल

आपको बात दें कि जियो, एयरटेल और वीआई तीनों ही अपने करोड़ों यूजर्स को DND यानी Do Not Disturb की सुविधा देते हैं। इसकी मदद से आप फोन पर आने वाली सभी तरह की प्रमोशनल कॉल्स को बंद करा सकते हैं। बता दें कि DND एक सरकारी सर्विस है जिसे टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से शुरू किया गया है। अगर आप सभी नेटवर्क के लिए एक साथ DND सर्विस को एक्टिव करना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल से 1909 पर एसएमएस करना होगा और इसके बाद बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

Airtel यूजर्स करें ये काम

अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और तो आपको सबसे पहले एयरटेल थैक्स ऐप पर जाना होगा। इसके बाद आपको More या फिर Services के ऑप्शन पर जाना होगा। अब आपको DND के ऑप्शन को सर्च करके उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप उस कैटेगरी को चुन सकते हैं जिसके लिए आप DND एक्टिव करना चाहते हैं। 

Jio के यूजर्स करें ये काम

अगर आप अपने फोन में जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और प्रमोशनल कॉल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको MyJio App पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको Menu पर जाकर सेटिंग के ऑप्शन पर जाना होगा। अब आपको Service Setting पर जाना होगा। यहां पर आपको Do not Discturb का ऑप्शन मिल जाएगा।

Vi यूजर्स को करना होगा ये काम

अगर आपने अपने फोन में वोडाफोन आइडिया का सिम इस्तेमाल कर रखा है तो आपको Vi ऐप पर जाना होगा। ऐप ओपन करने के बाद आपको Menu पर विजिट करना होगा और फिर इसके बाद आपको वहां DND के ऑप्शन को सर्च करना होगा। यहां से आप स्पैम कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 15 नए डिवाइस की लॉन्चिंग की तैयारी में जुटा Apple! लिस्ट में iPhone 17 सीरीज भी है शामिल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement