Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बरेली हिंसा के दौरान लगे 'सिर तन से जुदा' के नारे, तौकीर ने कहा था- चाहे पुलिस वालों की हत्या...

बरेली हिंसा के दौरान लगे 'सिर तन से जुदा' के नारे, तौकीर ने कहा था- चाहे पुलिस वालों की हत्या...

बरेली पुलिस की FIR के मुताबिक तौकीर रजा ने भीड़ से कहा था कि आज शहर का माहौल बिगाड़ना है चाहे इसके लिए पुलिस वालों की हत्या करनी पड़े और मुसलमानों की ताकत दिखानी है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Khushbu Rawal Published : Oct 02, 2025 11:11 am IST, Updated : Oct 02, 2025 11:11 am IST
bareilly violence- India TV Hindi
Image Source : PTI बरेली हिंसा के बाद घटनास्थल पर बिखरे पड़े लोगों के जूते-चप्पल।

बरेली हिंसा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। हिंसा के दौरान सिर तन से जुदा के नारे लगे थे। बरेली पुलिस की FIR के मुताबिक तौकीर रजा ने भीड़ से कहा था कि आज शहर का माहौल बिगाड़ना है चाहे इसके लिए पुलिस वालों की हत्या करनी पड़े और मुसलमानों की ताकत दिखानी है। तौकीर के करीबी नदीम और उसके साथियों के उकसाने के बाद भीड़ ये कहते हुए आगे बढ़ी कि आज अपना मकसद पूरा करेंगे। इसके बाद हजारों की तादाद में इकट्ठा हुए लोगों ने धार्मिक नारे लगाते हुए पुलिस पर हमला कर दिया। 

पुलिस पर धारदार हथियारों, लाठी डंडों से वार 

उग्र हुई भीड़ ने पुलिस धारदार हथियारों, लाठी डंडों से हमला किया और अवैध हथियारों से गोली भी चलाई। FIR के मुताबिक दंगाइयों ने मकान की छत से पुलिस बल पर पथराव भी किया।

बरेली के बाहर से बुलाए गए उपद्रवी

वहीं, आपको बता दें कि बरेली में हिंसा करने के लिए उपद्रवी बाहर से बुलाए गए थे। पुलिस ने उपद्रव के आरोप में जिन 81 आरोपियों को अरेस्ट किया है उनमें कई पश्चिम बंगाल और बिहार से हैं। तौकीर का करीबी नफीस और उसका बेटा फरमान भी अरेस्ट किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सर्विंलांस के जरिए और गिरफ्तारी की तैयारी में है।

जुमे की नमाज से पहले क्या ऐलान हुआ था?

बुधवार को पुलिस ने 8 आरोपियों को अरेस्ट किया जिनमें मौलाना तौकीर के करीबी डॉ. नफीस और उसका बेटा शामिल है। हिंसा की  साजिश का मुख्य किरदार IMC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा हैं। पुलिस की जांच के मुताबिक 26 सितंबर को जुमे की नमाज से पहले एक ऐलान हुआ था। बरेली की सभी मस्जिदों में नमाज 1 बजे अदा करने के लिए कहा गया। अमूमन मस्जिदों में 12 से 2 बजकर 20 मिनट के बीच नमाज होती थी।

उस दिन अलग-अलग मस्जिदों में जो 10 हजार लोग इकट्ठा हुए, उन्हें नौमहला मस्जिद पहुंचने के लिए कहा गया था। कहा गया कि सरकार 'आई लव मोहम्मद' लिखने पर भी मुकदमे लिख रही है। मस्जिद में मौलाना तौकीर रजा खुद मौजूद रहने वाले थे। आखिरकार लोग कूच कर गए, पुलिस ने तेजी से बैरिकेडिंग की मगर नारेबाजी करते हुए लोग मस्जिद जाने पर अड़ गए और हिंसा शुरू कर दी। जिस वक्त हिंसा हुई, मौलाना तौकीर रजा को हाउस अरेस्ट में थे। हिंसा के बाद रात 12 बजे तौकीर रजा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। मौलाना के खिलाफ 2 बड़े आरोप हैं- बरेली हिंसा की प्लानिंग की और भीड़ को भड़काया।

81 आरोपी अरेस्ट

जहां पुलिस हिंसा को लेकर बड़े खुलासे कर रही है। वहीं, एक्शन भी ताबड़तोड़ हो रहा है। अबतक 81 आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं। बुधवार को यानी कल 8 आरोपी और गिरफ्तार किए गए, 10 FIR हिंसा मामले में हुई हैं। 2500 उपद्रवियों में 200 नामजद किए गए। बुधवार को पुलिस ने दो उपद्रवियों इदरीस और इकबाल को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

अब तक 3 आरोपियों का हाफ एनकाउंटर

हिंसा मामले में अब तक 3 आरोपियों का हाफ एनकाउंटर हुआ है। कल इदरीस और इकबाल के पैर में गोली लगी है, दोनों शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। बरेली में दोनों ने पुलिस पर फायरिंग की थी। एसपी के गनर से इन्होंने Anti riot gun छीन ली थी। इससे पहले पुलिस ने एक और आरोपी तंजीम को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें-

क्या बरेली हिंसा की साजिश पहले ही रची जा चुकी थी? सामने आए ये सबूत

बरेली: पुलिस ने इदरीस और इकबाल को हाफ एनकाउंटर के बाद पकड़ा, हिंसा के दौरान फायरिंग का आरोप

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement