Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हाथरस हादसे की होगी न्‍यायिक जांच, CM योगी बोले- 'हमें पता है उस सज्जन का किस नेता से है कनेक्शन'

हाथरस हादसे की होगी न्‍यायिक जांच, CM योगी बोले- 'हमें पता है उस सज्जन का किस नेता से है कनेक्शन'

हाथरस हादसे की पूरी मॉनिटरिंग खुद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। उन्होंने 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है। खुद सीएम सुबह घटना स्थल का दौरा किया। अस्पताल में जाकर घायलों से वन टू वन बात की और उनसे पूरी घटना को समझने की कोशिश की। उसके बाद योगी ने पूरी घटना के बारे में बताया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jul 03, 2024 15:47 IST, Updated : Jul 03, 2024 15:47 IST
yogi adityanath- India TV Hindi
Image Source : PTI सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल का दौरा किया और अधिकारियों से बात की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में एक सत्संग में हुई भगदड़ की घटना की न्यायिक जांच कराने का निर्णय लिया है। जांच के लिए आगरा ADG की अध्यक्षता में SIT गठित की गई है। हादसे की पूरी मॉनिटरिंग खुद सीएम योगी कर रहे हैं। उन्होंने 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है। आज सुबह उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और अधिकारियों से बात की। अब तक जो बातें जांच में सामने आई, उसकी रिपोर्ट देखी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने घटना में साजिश की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘यह हादसा था या कोई साजिश और अगर साजिश थी तो इसमें किसका हाथ है... इन सभी पहलुओं को जानने के लिए हम न्यायिक जांच भी कराएंगे जो उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में की जाएगी।’’

SIT करेगी जांच, नहीं बचेंगे आरोपी

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इसमें प्रशासन और पुलिस के सेवानिवृत अधिकारियों को रखकर घटना की तह में जाएंगे और जो भी इसके लिए दोषी होगा उन सभी को सजा दी जाएगी।’’ योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जाएगी ताकि भविष्य में होने वाले इस तरह के किसी भी बड़े आयोजन में उसे लागू किया जा सके। इन सभी चीजों को सुनिश्चित किया जाएगा।’’

हाथरस के सिकंदरराऊ इलाके के फुलरई गांव में मंगलवार को नारायण साकार विश्व हरि के नाम से लोकप्रिय ‘भोले बाबा’ के सत्संग में लाखों अनुयायी पहुंचे थे। इस दौरान मची भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 28 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। मृतकों में से 115 लोग यूपी में से हैं और बाकी के 6 मृतक अन्य राज्यों से हैं।

घटना पर सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पुलिस लाइन में हालात का जायजा लेने के बाद सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। घटना पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, ''इस पूरी घटना की तह तक जाने के लिए शासन स्तर पर हमने कल भी व्यवस्था बनाई थी लेकिन हमारी प्राथमिकता राहत-बचाव कार्य थी। इस हादसे में 121 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई जो उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश से जुड़े हुए थे। जांच के लिए आगरा ADG की अध्यक्षता में SIT गठित की गई है। इस हादसे की हाई कोर्ट के जज से न्यायिक जांच भी कराई जाएगी।'

बिना नाम लिए अखिलेश पर साधा निशाना

वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयानों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि वह चोरी और सीनाजोरी कर रहे हैं, कथावाचक के साथ उनकी तस्वीर भी सामने आई है। उन्होंने कहा, ''हर कोई जानता है कि उस सज्जन (बाबा) के फोटो किसके साथ हैं और उनके राजनीतिक संबंध किसके साथ हैं? इस तरह की भदगड़ और इसके पीछे कौन थे, इसकी तह में जाना आवश्यक है।''

यह भी पढ़ें-

हाथरस भगदड़ केस: बाबा का असली नाम और कुंडली आई सामने, करोड़ों की संपत्ति का है मालिक, परिवार में हैं ये लोग

हाथरस के भोले बाबा ने बनाई थी 'नारायणी सेना', ड्रेस कोड में होते थे महिला और पुरुष गार्ड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement