Saturday, April 27, 2024
Advertisement

West Bengal Panchayat Chunav Result : बंगाल में आया हुआ है तृणमूल का तूफान, बीजेपी बहुत पीछे

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों के लिए आज मतगणना हो रही है और वोटिंग के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए पूरे सूबे में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Updated on: July 12, 2023 0:04 IST
west bengal panchayat chunav 2023, bengal election result 2023- India TV Hindi
Image Source : PTI पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों के दौरान भारी हिंसा हुई है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए आज नतीजों का दिन है। मतदान के दौरान सूबे में हुई हिंसा को देखते हुए सभी मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। मतगणना की एक-एक गतिविधि पर नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव के लिए 8 जुलाई को कुल 22 जिलों में वोटिंग हुई थी जिसमें ग्राम पंचायत में 63 हजार 229 सीट, पंचायत समिति में 9 हजार 730 सीट और जिला परिषद की 928 सीटों पर वोट डाले गए थे।

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों की मतगणना से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें:

West Bengal Panchayat Chunav Result

Auto Refresh
Refresh
  • 3:33 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    पश्चिम बंगाल में टीएमसी की तूफानी बढ़त

    दोपहर 2.30 बजे तक की मतगणना के अनुसार-टीएमसी 8232 सीटें जीत चुकी है और 2712 पर आगे चल रही है। बीजेपी 1714 सीटें जीत चुकी है और 734 पर आगे है और कांग्रेस 362 सीटें जीत चुकी है और 215 पर आगे चल रही है।

  • 1:02 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पंचायत चुनावों में सबसे आगे तृणमूल, बाकी पार्टियां आसपास भी नहीं

    तृणमूल कांग्रेस ग्राम पंचायत की 3285 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी को 678 सीटों पर बढ़त है। वहीं, CPM 508, कांग्रेस 154 सीटों पर आगे चल रही है। पंचायत समिति की 261 सीटों पर TMC आगे चल रही है, जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम का अभी खाता भी नहीं खुला है> यही हाल जिला परिषद की सीटों का है। जिला परिषद की 928 सीटों में 10 पर आए रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है।

  • 10:40 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    डायमंड हार्बर इलाके के फकीर चंद कॉलेज के सामने भीषण बमबारी

    डायमंड हार्बर इलाके के फकीर चंद कॉलेज के सामने भीषण बमबारी हो रही है। भाजपा का आरोप है की मतगणना केंद्र पर टीएमसी जाने नहीं दे रही है, टीएमसी ने कब्जा कर लिया है।

     

  • 10:39 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    452 सीटों पर आगे चल रही टीएमसी

    टीएमसी ग्राम पंचायत की 452 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि बीजेपी को 21 सीटों पर बढ़त मिली है। वहीं, पंचायत समिति की 136 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है। जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई का अभी खाता भी नहीं खुला है।

  • 9:32 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    696 मतदान केंद्रों पर दोबारा डाले गए थे वोट

    8 जुलाई को हुए चुनाव में 80.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सोमवार को राज्य के जिन 696 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ, वहां शाम 5 बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हिंसा और मतपेटियों से छेड़छाड़ की खबरें आने के बाद इन मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया गया था। राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीट के लिए शनिवार को हुए मतदान में 5.67 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे। 

  • 8:44 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कड़ी सुरक्षा के बीच पश्चिम बंगाल में मतगणना जारी

    पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में हुए पंचायत चुनाव के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी। अधिकारियों ने बताया कि 22 जिलों में करीब 339 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतगणना केंद्रों पर राज्य पुलिस तथा केंद्रीय बलों के सशस्त्र कर्मी तैनात हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 लागू की गयी है।

  • 7:57 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कई जिलों का दौरा करेंगे राज्यपाल बोस

    पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पंचायत चुनाव की मतगणना के दिन स्थिति का जायजा लेने के लिए भांगर और कैनिंग सहित दक्षिण 24 परगना जिले का दौरा करेंगे।

  • 7:19 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    तृणमूल और बीजेपी के बीच है मुख्य मुकाबला

    सत्ताधारी तृणमूल जिला परिषद की 928 सीट, पंचायत समिति की 9 हजार 419 सीट और ग्राम पंचायत की 61 हजार 591 सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं बीजेपी जिला परिषद की 897 सीट, पंचायत समिति की 7 हजार 32 सीट पर और ग्राम पंचायत की 38 हजार 475 सीट पर चुनाव लड़ रही है।

  • 7:17 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    8 बजे से शुरू होगी वोटों की काउंटिंग

    पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों के लिए वोटों की काउंटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement