Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रोम की मेन जेल में क्यों पहुंच गए पोप फ्रांसिस, जानें पूरा मामला

रोम की मेन जेल में क्यों पहुंच गए पोप फ्रांसिस, जानें पूरा मामला

रोम के पोप फ्रांसिस बृहस्पतिवार को जेल पहुंचे। वहां उन्होंने कैदियों से मुलाकात की।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 26, 2024 06:29 pm IST, Updated : Dec 26, 2024 06:29 pm IST
पोप फ्रांसिस। - India TV Hindi
Image Source : PTI पोप फ्रांसिस।

रोम: पोप फ्रांसिस ने बृहस्पतिवार को रोम के मुख्य कारावास में अपने पवित्र वर्ष का आगाज किया और वह कैदियों के लिए आशा का संदेश लेकर वहां पहुंचे। उन्होंने कैदियों को कैथोलिक चर्च के 25 साल में एक बार होने वाले उत्सव में शामिल किया। इस उत्सव के दौरान लगभग 3.2 करोड़ तीर्थयात्रियों के रोम आने की उम्मीद है।

फ्रांसिस अपनी व्हीलचेयर से खड़े हुए और रेबिबिया जेल में चैपल का दरवाजा खटखटाया तथा दहलीज के पार चले गए। उन्होंने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर दो रात पहले सेंट पीटर बेसिलिका में की गई अपनी भाव मुद्रा को दोहराया। बेसिलिका में पवित्र द्वार के उद्घाटन के साथ आधिकारिक तौर पर जुबली वर्ष की शुरुआत हुई। चर्च की लंबे समय से चली आ रही यह परंपरा अब हर 25 साल के अंतराल पर होती है और इसमें तीर्थयात्रा पर रोम आने वाले लोग शामिल होते हैं।

जेल में बंद कैदियों से फ्रांसिस ने क्या कहा

पोप फ्रांसिस ने जेल में प्रवेश करने से पहले कैदियों से कहा, ‘‘पहला पवित्र द्वार मैंने क्रिसमस पर सेंट पीटर्स में खोला था। मैं चाहता था कि दूसरा यहीं जेल में हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि हममें से प्रत्येक को यहां, अंदर और बाहर, अपने दिल के दरवाजे खोलने और यह समझने का अवसर मिले कि आशा निराश नहीं करती है। (एपी)

यह भी पढ़ें

जापान एयरलाइंस पर बड़ा साइबर अटैक, दर्जनों उड़ानें प्रभावित


भारत से पंगा लेने वाले ट्रूडो को ट्रंप ने कहा "पागल वामपंथी", कनाडा का नक्शा मिटाने पर उतारू अमेरिकी राष्ट्रपति

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement