Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव को महागठबंधन ने चुन लिया सीएम फेस? आज लगेगी नाम पर मुहर

बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव को महागठबंधन ने चुन लिया सीएम फेस? आज लगेगी नाम पर मुहर

बिहार चुनाव को लेकर आज बड़ी सियासी सरगर्मी देखने को मिलेगी। महागठबंधन की तरफ से इस बार का बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा, उसके नाम का आज 11.30 बजे होने वाले प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया जाएगा। जानें कौन है वो?

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Kajal Kumari Published : Oct 23, 2025 08:54 am IST, Updated : Oct 23, 2025 10:30 am IST
बिहार चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर- India TV Hindi
Image Source : REPORTER बिहार चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर

पटना के होटल मौर्य में आज सुबह 11.30 बजे महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर स्टेज तैयार कर लिया गया है। स्टेज पर सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई है, जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि आज महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जा सकता है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मे आज पहली बार यह बताया जाएगा कि महागठबंधन के घटक दलों में कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा और इसके साथ ही फ्रेंडली फाइट वाली सीटों को लेकर क्या फैसला लिया गया है इस बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

तेजस्वी की चर्चा रही, आज लगेगी फाइनल मुहर


वैसे महागठबंधन में सीट शेयरिंग से लेकर सीएम फेस को लेकर खींचतान मची रही, लेकिन चुनाव की सारी अहम प्रक्रिया के बीच अब महागठबंधन की सभी समस्याएं सुलझती नजर आ रही हैं। पहले तो राजद नेता तेजस्‍वी यादव को खुले तौर पर महागठबंधन का सीएम फेस मानने से कांग्रेस ना-नुकुर करती रही, लेकिन आखिरकार पार्टी नेतृत्‍व ने तेजस्वी को ही सीएम फेस मान लिया है। हालांकि इस फैसले आधिकारिक तौर पर मुहर लगनी बाकी है  लेकिन आज संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की जो तस्वीर सामने आई है, उसे देखकर यह तय हो गया है कि अब महागठबंधन तेजस्वी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी। ऐसे में अब एनडीए के लिए एक और मुद्दा मि्ल गया है कि कांग्रेस ने आरजेडी के सामने घुटने टेक दिए हैं और महागठबंधन की ओर से तेजस्‍वी का नेतृत्‍व स्‍वीकार कर लिया है। 

एनडीए ने नीतीश को बनाया सीएम फेस, लेकिन...

वैसे तो एनडीए के नेता नीतीश कुमार को ही सीएम फेस बताते रहे हैं और कहा गया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चुनाव एनडीए लड़ेगी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ दिनों पहले अपने बयान से विपक्ष को तंज कसने का मौका दे दिया। अमित शाह ने कहा था कि सीएम कौन होगा ये जीत के बाद तय किया जाएगा। मिल बैठकर तय करेंगे कि सीएम कौन होगा। 
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement