Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में भी नहीं हिला सकीं इस एक्टर का सिंहासन, काम की नहीं कमी, कहलाता है सुपरस्टार

बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में भी नहीं हिला सकीं इस एक्टर का सिंहासन, काम की नहीं कमी, कहलाता है सुपरस्टार

बॉलीवुड में इस सुपरस्टार ने 34 साल पहले कदम रखे थे और आज तक अपने पैर जमाए हुए हैं। करियर में कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद भी आज तक इनकी गद्दी कोई नहीं हिला सका है और ना ही इनके पास काम की कमी है।

Written By: Priya Shukla
Published : Sep 09, 2025 07:55 pm IST, Updated : Sep 09, 2025 07:55 pm IST
akshay kumar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AKSHAYKUMAR खुद के दम पर खड़ा किया 2,500 करोड़ का साम्राज्य

बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जो उतार-चढ़ाव से भरी है। कभी कोई देखते ही देखते स्टार बन जाता है तो कोई अचानक से आसमान से जमीन पर आ जाता है। जाने कितने ही अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में अच्छी शुरुआत की, लेकिन जैसे ही इनकी एक-दो फिल्में फ्लॉप हुईं ये बड़े पर्दे से ओझल हो गए। लेकिन, फिल्मी दुनिया में एक स्टार ऐसा है जो 34 सालों से बड़े पर्दे और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की, जिनकी पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकीं, लेकिन फ्लॉप पर फ्लॉप देने के बाद भी इनका सुपरस्टार का दर्जा कोई नहीं छीन सका है।

एक समय कमाते थे मात्र 5000 हजार रुपये

बॉलीवुड में कई सुपरस्टार्स ने अपने करियर में काफी संघर्ष के बाद शोहरत के साथ-साथ दौलत भी कमाई है। ऐसे ही एक एक्टर हैं अक्षय कुमार। एक समय था जब अक्षय कुमार सिर्फ 5,000 रुपये कमाते थे और आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर हैं और उनके पास अरबों की संपत्ति है।

बॉलीवुड में पूरे किए 34 साल

अक्षय कुमार ने 1991 में 'सौगंध' से फिल्मी दुनिया में कदम रखे, जिसमें उनके साथ शांति प्रिया नजर आईं। अक्षय 34 सालों से मनोरंजन जगत में काम कर रहे हैं और इन सालों में उन्होंने एक अभिनेता के तौर पर अपनी एक बड़ी पहचान बनाई है। अक्षय ने पहले कहा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ पैसा कमाने आए थे क्योंकि उन्हें अभिनय बिल्कुल नहीं आता था। 1991 से लेकर 2025 तक, उन्होंने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और एक साल में कई फिल्में रिलीज करने के लिए जाने जाते हैं।

अक्षय कुमार की नेट वर्थ

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे रईस एक्टर्स में से भी एक हैं। उनकी नेट वर्थ की बात करें तो फोर्ब्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 2,500 करोड़ है। उनकी कमाई के सोर्स की बात करें तो फिल्मों के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट्स, रियल एस्टेट, प्रोडक्शन हाउस और स्टार्टअप्स जैसे निवेशों से भी कमाई करते हैं। वह अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स से भी अच्छी कमाई करते हैं, जिसने 'एयरलिफ्ट', 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और 'पैडमैन' जैसी हिट फिल्में बनाई हैं।

ये भी पढ़ें:

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement