पवन कल्याण अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दे कॉल हिम OG' के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने को तैयार हैं। यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसे सुजीत ने निर्देशित किया है और यह 25 सितंबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले ही नया इतिहास रच दिया है। इसे देखते हुए ये जाहिर हो रहा है कि फिल्म बड़े आराम कई फिल्मों को पछाड़ देगी और आसानी से 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी। ये फिल्म पवन कल्याण के करियर की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है।
एडवांस बुकिंग में रिकॉर्डतोड़ कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के अनुसार OG ने अब तक की एडवांस बुकिंग में 65 करोड़ से ज्यादा भारत और 33 करोड़ विदेश में यानी कुल 98 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और यह तेजी से 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। यह पवन कल्याण की पिछली सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ (पहले दिन ₹67 करोड़) को पीछे छोड़ चुकी है। बता दें, ओजी का बजट 250 करोड़ बताया जा रहा है, ऐसे में फिल्म पहले दिन ही लगभग 150 करोड़ की कमाई करते हुए बजट से 60 प्रतिशत का आंकड़ा वसूल लेगी।
पहले दिन की कमाई: ₹100 करोड़ पक्के?
मौजूदा रुझानों के अनुसार OG का पहले दिन ₹130–₹150 करोड़ तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करना लगभग तय माना जा रहा है। यह फिल्म पठान (₹104 करोड़), एनिमल (₹114 करोड़), साहो (₹126 करोड़) और जवान (₹129 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की ओपनिंग को पीछे छोड़ सकती है। यदि अनुमान सटीक बैठते हैं, तो OG संभवतः ‘लियो’ (₹142 करोड़) और ‘कुली’ (₹151 करोड़) को भी टक्कर दे सकती है।
क्या यह पवन कल्याण की आखिरी फिल्म होगी?
हालांकि तेलंगाना हाई कोर्ट द्वारा टिकट दरों में वृद्धि पर रोक लगाने का असर अंतिम समय की बुकिंग पर पड़ सकता है, लेकिन व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि इसका समग्र प्रदर्शन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। राजनीति में सक्रिय पवन कल्याण हाल ही में **आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने हैं और कई रिपोर्ट्स के अनुसार, OG उनकी अंतिम फिल्म हो सकती है। इससे फिल्म को लेकर फैंस में और भी ज्यादा उत्साह है।
स्टार कास्ट और कहानी
इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ प्रियंका मोहन नजर आएंगी, वहीं इमरान हाशमी अपनी पहली तेलुगु फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। कहानी ओजस गंभीरा (OG) नामक एक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दस साल के अज्ञातवास के बाद मुंबई लौटता है, अपने दुश्मन ओमी भाऊ (इमरान हाशमी) से बदला लेने। ‘OG’ न सिर्फ पवन कल्याण के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बनने जा रही है, बल्कि यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक बन सकती है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी स्थिति 25 सितंबर को रिलीज के बाद और साफ हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: रानी मुखर्जी से ज्यादा इस एक्ट्रेस के लिए बजीं तालियां, शाहरुख भी नहीं हटा पाए नजर, 4 साल की उम्र में ही कर गई कमाल
तैरते-तैरते बेसुध हो गए जुबिन गर्ग, फूलने लगी सांस, वीडियो देख बोले लोग- लगता है ये आखिरी पल थे