Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. देश
  4. PHOTOS: खुल गया एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप बाग, जानें कहां खिले हैं इतने खूबसूरत फूल

PHOTOS: खुल गया एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप बाग, जानें कहां खिले हैं इतने खूबसूरत फूल

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Mar 26, 2025 02:47 pm IST, Updated : Mar 26, 2025 02:56 pm IST
  • ये तस्वीरें हैं कश्मीर के खूबसूरत ज़बरवान पहाड़ियों और डल झील के दामन में स्थित ट्यूलिप गार्डन की। एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप बाग देशभर के लोगों का आकर्षण बन चुका है। बाग के खुलते ही पर्यटकों का तांता लग गया है। पर्यटकों को लुभाने के लिए इस वर्ष बाग में 74 किस्मों के 17 लाख ट्यूलिप के फूल लगाए गए हैं, जो अगले एक महीने तक अपने मेहमानों का स्वागत करेंगे।
    Image Source : India TV
    ये तस्वीरें हैं कश्मीर के खूबसूरत ज़बरवान पहाड़ियों और डल झील के दामन में स्थित ट्यूलिप गार्डन की। एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप बाग देशभर के लोगों का आकर्षण बन चुका है। बाग के खुलते ही पर्यटकों का तांता लग गया है। पर्यटकों को लुभाने के लिए इस वर्ष बाग में 74 किस्मों के 17 लाख ट्यूलिप के फूल लगाए गए हैं, जो अगले एक महीने तक अपने मेहमानों का स्वागत करेंगे।
  •  जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रिबन काटकर ट्यूलिप फेस्टिवल का उद्घाटन किया। यह बाग इन दिनों अपनी खूबसूरती से अपनी पूरी जवानी में दिख रहा है। इस बाग में 74 किस्मों के 17 लाख रंग-बिरंगे, लाल, पीले, नीले, सफेद और गुलाबी फूल खिले हुए हैं, जो यहां आने वाले हर एक का स्वागत कर रहे हैं। बाग खुलते ही यहां देशभर से आए पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो इन फूलों की खूबसूरती को देखने के लिए आए थे।
    Image Source : India TV
    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रिबन काटकर ट्यूलिप फेस्टिवल का उद्घाटन किया। यह बाग इन दिनों अपनी खूबसूरती से अपनी पूरी जवानी में दिख रहा है। इस बाग में 74 किस्मों के 17 लाख रंग-बिरंगे, लाल, पीले, नीले, सफेद और गुलाबी फूल खिले हुए हैं, जो यहां आने वाले हर एक का स्वागत कर रहे हैं। बाग खुलते ही यहां देशभर से आए पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो इन फूलों की खूबसूरती को देखने के लिए आए थे।
  • इंडिया टीवी से बात करते हुए यहां आए पर्यटकों ने कहा, 'कश्मीर धरती पर स्वर्ग है। यहां के मनमोहक नज़ारे, यहां का मौसम और ये फूल, इन सब चीजों को शब्दों में बयान करना मुश्किल है। हकीकत में कश्मीर की खूबसूरती को देखकर ऐसा लगता है कि यह धरती पर जन्नत का एक खूबसूरत नज़ारा है, और इसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है।'
    Image Source : India TV
    इंडिया टीवी से बात करते हुए यहां आए पर्यटकों ने कहा, 'कश्मीर धरती पर स्वर्ग है। यहां के मनमोहक नज़ारे, यहां का मौसम और ये फूल, इन सब चीजों को शब्दों में बयान करना मुश्किल है। हकीकत में कश्मीर की खूबसूरती को देखकर ऐसा लगता है कि यह धरती पर जन्नत का एक खूबसूरत नज़ारा है, और इसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है।'
  • इस बाग के फूलों की मीठी महक और यहां का सुहाना मौसम यहां आने वाले लोगों के लिए किसी खूबसूरत एहसास से कम नहीं लगता। जो भी यहां आया, वह यहां का दीवाना हो गया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के उद्घाटन समारोह से पहले ही हजारों पर्यटक सुबह से ही ट्यूलिप गार्डन पहुंच गए थे। पहले ही दिन हजारों लोगों ने इन लाल, पीले, नीले और गुलाबी रंग के ट्यूलिप फूलों को देखा।
    Image Source : India TV
    इस बाग के फूलों की मीठी महक और यहां का सुहाना मौसम यहां आने वाले लोगों के लिए किसी खूबसूरत एहसास से कम नहीं लगता। जो भी यहां आया, वह यहां का दीवाना हो गया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के उद्घाटन समारोह से पहले ही हजारों पर्यटक सुबह से ही ट्यूलिप गार्डन पहुंच गए थे। पहले ही दिन हजारों लोगों ने इन लाल, पीले, नीले और गुलाबी रंग के ट्यूलिप फूलों को देखा।
  • जो भी इस गार्डन में आया, वह यहां की खूबसूरती देखकर दंग रह गया। हर किसी की जुबान पर एक ही बात थी कि यह तो जन्नत का नजारा है। हर कोई अलग-अलग तरीकों से अपने ट्रिप को यादगार बना रहा था; कोई डांस कर रहा था, तो कोई लाखों की संख्या में खिले इन ट्यूलिप फूलों की खुशबू का आनंद लेते हुए तस्वीरें क्लिक करवा रहा था। दिल्ली, मुंबई, गुजरात और देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों ने इस बाग की खूबसूरती और यहां के रंग-बिरंगे फूलों को देखकर यहां की सुंदरता के दीवाने हो गए हैं।
    Image Source : India TV
    जो भी इस गार्डन में आया, वह यहां की खूबसूरती देखकर दंग रह गया। हर किसी की जुबान पर एक ही बात थी कि यह तो जन्नत का नजारा है। हर कोई अलग-अलग तरीकों से अपने ट्रिप को यादगार बना रहा था; कोई डांस कर रहा था, तो कोई लाखों की संख्या में खिले इन ट्यूलिप फूलों की खुशबू का आनंद लेते हुए तस्वीरें क्लिक करवा रहा था। दिल्ली, मुंबई, गुजरात और देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों ने इस बाग की खूबसूरती और यहां के रंग-बिरंगे फूलों को देखकर यहां की सुंदरता के दीवाने हो गए हैं।
  • जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बाग को पर्यटकों के लिए खोल दिया, और पहले ही दिन हजारों लोग ट्यूलिप के फूलों का दीदार करने के लिए बाग में पहुंचे। पिछले साल करीब 4.65 लाख पर्यटकों ने ट्यूलिप बाग की सैर की थी, जबकि इस बार विभाग को उम्मीद है कि रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक न केवल ट्यूलिप बाग की सैर करेंगे, बल्कि आने वाले दिनों में कई बड़े बॉलीवुड एक्टर्स भी इस बाग की खूबसूरती को अपनी फिल्मों की जीनत बनाएंगे।
    Image Source : India TV
    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बाग को पर्यटकों के लिए खोल दिया, और पहले ही दिन हजारों लोग ट्यूलिप के फूलों का दीदार करने के लिए बाग में पहुंचे। पिछले साल करीब 4.65 लाख पर्यटकों ने ट्यूलिप बाग की सैर की थी, जबकि इस बार विभाग को उम्मीद है कि रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक न केवल ट्यूलिप बाग की सैर करेंगे, बल्कि आने वाले दिनों में कई बड़े बॉलीवुड एक्टर्स भी इस बाग की खूबसूरती को अपनी फिल्मों की जीनत बनाएंगे।
  • 2007 में उद्घाटन के बाद से, ट्यूलिप गार्डन कश्मीर के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक बन गया है। 5,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस उद्यान की स्थापना तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने की थी, जिसने क्षेत्र के पर्यटन क्षेत्र को काफी बढ़ावा दिया। इस उद्यान ने एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप उद्यान के रूप में उल्लेखनीय गौरव प्राप्त किया है। इसे आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) में मान्यता दी गई है, जो इसकी भव्यता और महत्व का प्रमाण है।
    Image Source : India TV
    2007 में उद्घाटन के बाद से, ट्यूलिप गार्डन कश्मीर के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक बन गया है। 5,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस उद्यान की स्थापना तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने की थी, जिसने क्षेत्र के पर्यटन क्षेत्र को काफी बढ़ावा दिया। इस उद्यान ने एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप उद्यान के रूप में उल्लेखनीय गौरव प्राप्त किया है। इसे आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) में मान्यता दी गई है, जो इसकी भव्यता और महत्व का प्रमाण है।