Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. न्यू इंडिया का नया कश्मीर, पुल के लिए हटाई जा रही चालीस साल पुरानी मस्ज़िद

न्यू इंडिया का नया कश्मीर, पुल के लिए हटाई जा रही चालीस साल पुरानी मस्ज़िद

तीन दशकों से बम और गोलियों की आवाज़ से गूंजने वाला कश्मीर अब विकास की नज़ीर बनता जा रहा है। कश्मीर में विकास के काम तो सरकार करवा ही रही है लेकिन यहां के लोगों ने जिस तरह से उसमें हिस्सा लेना शुरू किया है वो अपने आप में अनोखी मिसाल बन गया है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 24, 2019 09:27 am IST, Updated : Dec 24, 2019 09:27 am IST
न्यू इंडिया का नया कश्मीर, पुल के लिए हटाई जा रही चालीस साल पुरानी मस्ज़िद- India TV Hindi
Image Source : PTI न्यू इंडिया का नया कश्मीर, पुल के लिए हटाई जा रही चालीस साल पुरानी मस्ज़िद

नई दिल्ली: तीन दशकों से बम और गोलियों की आवाज़ से गूंजने वाला कश्मीर अब विकास की नज़ीर बनता जा रहा है। कश्मीर में विकास के काम तो सरकार करवा ही रही है लेकिन यहां के लोगों ने जिस तरह से उसमें हिस्सा लेना शुरू किया है वो अपने आप में अनोखी मिसाल बन गया है। झेलम नदी पर लंबे समय से बहुप्रतीक्षित पुल के काम को पूरा करने के लिए यहां मुस्लिम समुदाय ने 40 साल पुरानी एक मस्जिद को गिराए जाने पर सहमति व्यक्त की।

Related Stories

श्रीनगर के कमरवारी इलाके में झेलम नदी पर एक पुल का काम साल 2002 से अटका था। पुल के रास्ते में मस्ज़िद और दूसरी कमर्शियल प्रॉपर्टी आ रही थी। जब भी इसे हटाने की बात आई मस्ज़िद के नाम पर बात अटक गई। लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और मस्ज़िद कमेटी के बीच कई बार बात हुई लेकिन हर बार अटक जाती थी लेकिन अब फिज़ा बदल गई है।

अधिकारियों ने बताया कि कमरवारी के रामपुरा क्षेत्र में श्रीनगर जिला विकास आयुक्त शाहिद इकबाल चौधरी और मस्जिद अबू तुराब की प्रबंध समिति के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर के 24 घंटे बाद शनिवार को मस्जिद गिराने का काम शुरू हुआ।

दूसरी जगह मस्ज़िद बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन मस्ज़िद कमेटी को सवा करोड़ रुपये देगा। नई मस्जिद का काम भी शुरू हो गया है। उसका पहला फ्लोर बन चुका है। दूसरी तरफ अधूरा पुल भी अब तेज़ी से बन रहा है।

जम्मू कश्मीर में इससे पहले श्रीनगर बारामुला नेशनल हाईवे का काम आगे बढाने के लिए सिख समुदाय 72 साल पुराने गुरुद्वारा दमदमा साहिब को हटाने पर राज़ी हो चुका है। अकेले श्रीनगर में ऐसे साठ प्रोजेक्ट हैं जो किसी न किसी बात पर अटके थे लेकिन अब नई बयार ने विकास के नए रास्ते खोल दिए हैं।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement