Monday, July 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से की फोन पर बात, भारत आने का दिया न्योता

पीएम नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से की फोन पर बात, भारत आने का दिया न्योता

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से फोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर चर्चा की। साथ ही पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री को भारत आने का निमंत्रण भी दिया।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Avinash Rai Published : Jun 24, 2025 23:22 IST, Updated : Jun 24, 2025 23:59 IST
PM Narendra Modi spoke to the Prime Minister of Mauritius over phone invited him to visit India
Image Source : PTI पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन नवीनचंद्र रामगुलाम से बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-मॉरीशस के विशेष और अनूठे संबंधों पर जोर देते हुए, उन्होंने बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय विकास साझेदारी और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने के उपायों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में प्रधानमंत्री रामगुलाम की पूरे दिल से भागीदारी की सराहना की। साथ ही उन्होंने विजन महासागर और पड़ोसी पहले नीति (Neighbourhood First policy) के अनुरूप मॉरीशस की विकास प्राथमिकताओं के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से की फोन पर बात

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, डिजिटल बुनियादी ढांचे और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित कई क्षेत्रों में चल रहे सहयोग पर चर्चा की। पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम को शीघ्र भारत आने का निमंत्रण दिया। दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति भी जताई। बता दें कि इससे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री मार्च 2025 में भारत आए थे। दरअसल वे पीएम नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर मॉरीशस के नेशनल डे (12 मार्च) के मुख्य अतिथि बनने के लिए आए थे। इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक, रक्षा, और सांस्कृतिक सहयोग को लेकर कई अहम समझौते भी हुए थे।

क्या समझौते हुए थे?

मार्च 2025 में मॉरीशस के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हुए। इनमें स्थानीय करेंसी (INR/MUR) में व्यापार को बढ़ावा देने, मॉरीशस को भारत से क्रेडिट सुविधा उपलब्ध कराने, MSME क्षेत्र में सहयोग, विदेश सेवा संस्थानों के बीच साझेदारी, गुड गवर्नेंस और प्रशासनिक सुधार में सहयोग, समुद्री सुरक्षा के लिए व्हाइट शिपिंग इन्फॉर्मेशन साझा करने, समुद्री विज्ञान और डेटा शेयरिंग, साथ ही मॉरीशस में नया संसद भवन बनाने और जल पाइपलाइन प्रोजेक्ट में भारत की मदद जैसे समझौते शामिल हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हुए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement